Viral Video: छोटे बच्चे और एग्जाम का अपना ही एक 36 का आंकड़ा होता है। बच्चे स्कूल और एग्जाम से किस कदर परेशान रहते हैं यह बताने की जरूरत नहीं है लेकिन यहां एक छोटे बच्चे ने एग्जाम से परेशान होकर प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश बता दी। कुछ ही सेकंड के इस क्लिप को देख सोशल मीडिया पर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हैं। यहां बच्चे की जबरदस्त एक्टिंग और प्रधानमंत्री बनने की उसकी ख्वाहिश ने हर किसी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। वायरल वीडियो देख लोग मजे लेने लगे। आइए देखते हैं क्या है इस Viral Video में जहां बच्चा डॉक्टर या इंजीनियर नहीं प्रधानमंत्री बनना चाहता है।
एग्जाम से परेशान बच्चे ने वायरल वीडियो में बैन करने की दिखाई ख्वाहिश
chauthakhambaofficial इंस्टाग्राम से इस Viral Video को 27 फरवरी को शेयर किया गया है जिसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यहां कैप्शन में लिखा गया, “एग्जाम पर एग्जाम मैं पीएम बना तो बैन कर दूंगा। एग्जाम से परेशान बच्चे की किया शिकायत।” निश्चित तौर पर यह आपको हंसाने के लिए काफी है। यहां बच्चा कहता है, “हमें भी तो जिंदगी जीनी है ना लेकिन एग्जाम पर एग्जाम एग्जाम पर एग्जाम। जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना एग्जाम को बैन कर दूंगा।” इस दौरान बच्चा जिस तरह से एक्सप्रेशन दिखा रहा है वह आपको भी चेहरे पर मुस्कान ला देने के लिए काफी है।
Viral Video में बच्चे के मजेदार दर्द को देख क्या बोल रहे यूजर्स

वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, “शाबाश मेरे शेर मैं तुझे वोट दूंगा।” वहीं एक यूजर ने लिखा वाह बेटे तू ही है अगला प्रधानमंत्री। एक यूजर ने कहा बिल्कुल सही बोल रहा है बचपन खेलने का उम्र है बच्चों को इसका मजा लेने दो पढ़ाई का बोझ कम करो। एक यूजर ने कहा, “बेटा मेरा वोट तेरे लिए पक्का।” Viral Video को देखकर आपको भी अपनी बचपन की यादें आ जाएंगी जब हम में से ज्यादा लोगों को पढ़ाई बोझ लगती है। वायरल वीडियो में बच्चों का दर्द वाकई काफी मजेदार है जिस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं।