Viral Video: सोशल मीडिया पर इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुर्ता-पायजमा और टोपी पहने चचा ने दीवार पर बैठकर खाना खा रहे बंदर के मुंह पर जोर की लात मारी। जिसके बाद वह नीचे गिर गया। ये वायरल वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का लग रहा है। आदमी की इस हरकत को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। ये वीडियो कहां और कब का है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन इससे Social Media पूरी तरह से हिल गया है।
बूढ़े आदमी ने बंदर के साथ की दरिंदगी
ये Viral Video RTEUrdu नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अचानक से पहाड़ पर बनी दीवार पर बैठकर खाना खा रहे बंदर को देखता है।
Watch Video
फिर उसके अंदर का शैतान जाग जाता है। बूढ़ा आदमी इंसानियत की धज्जियां उड़ाते हुए बेजुबान के मुंह पर घुमाकर जोर की लात मार देता है। जिसके बाद वह जमीन पर गिर जाता है। ये वीडियो चंद सेकंड का है लेकिन इंसान की बेशर्मी और जाहिलपन को पूरा दिखा रहा है। ऊंचाई से गिरने के बाद बेजुबान का क्या हुआ होगा? फिलहाल इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
जालिम बूढ़े आदमी की घटिया हरकत वाले इस वायरल वीडियो को 12 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “इस क्रूर घटना पर तुरंत एक्शन होना चाहिए”। दूसरा लिखता है, ” इसके माता-पिता और टीचर्स ने इसे कुछ सिखाया नहीं है”। तीसरा लिखता है, “जानवर को भी धोखा देकर मारा, फोटो भी बनाया, ऊपर से टोपी भी पहनी है और दाढ़ी भी रखी है, ऊपर से पठान है।” वीडियो में बूढ़े आदमी की हरकत को देख यूजर्स काफी गुस्सा कर रहे हैं।