Viral Video: Instagram Reel बनाने का खुमार लोगों के सिर पर कुछ इस कदर से सवार हो चुका है कि ,वह कुछ भी करने को तैयार है। Social media पर वायरल होने के लिए अजीबो-गरीब हरकत करते हुए आए दिन ऐसे लोगों के वीडियो सामने आते रहते हैं। एक ऐसे कपल का वीडियो इन दोनों सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें एक पति और पत्नी सड़क पर डांस कर रहे हैं। आदमी डफली बजा रहा है तो उसकी बीवी रास्ते को जाम करके ठुमके लगा रही है ।इन्हें ना तो कोई शर्म है और ना ही यातायात के नियमों को तोड़ने का कोई डर है।
Reel के चक्कर में पगलाया कपल
इस शर्मनाक Viral Video को इस acnbharat.news नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक औरत साड़ी पहने हुए भरी दोपहर में बीच सड़क पर डांस कर रही है। तो वही आदमी के हाथ में एक डफली है जो कि उसे बजा रहा है। यह दोनों अपने आप को बॉलीवुड सितारे की तरह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हें लग रहा है यह किसी फिल्म के कैरेक्टर हैं। शायद वीडियो बनाने का यही गोल रहा होगा। जिसकी वजह से इन्हें यह काम करना पड़ गया है ।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास लोग मौजूद हैं जो की ट्रैफिक जाम होने की वजह से परेशान है।वीडियो में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते इस कपल को कोई रोक भी नहीं रहा है। वीडियो कब और कहां का है इसकी कोई अधिकारी जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी वायरल हो रहा है।
Viral Video देख गुस्से में लाल हुए यूजर्स
इस वायरल वीडियो को को इंस्टाग्राम अकाउंट से दो दिन पहले अपलोड किया गया था ।वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स की काफी गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं आ रही है। एक यूजर लिखता है, “मॉडर्न भिखारी”, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे चलता फिरता मुजरा बता रहे हैं। इसके साथ ही कई सारे यूजर्स ने इस कपल पर कार्रवाई और फाइन लगाने की भी मांग की है।