Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर बहुत जल्द रामचरण के साथ पेड्डी फिल्म में नजर आने वाली है। इतना ही नहीं साउथ फैंस को लुभाने में Janhvi Kapoor कोई कमी नहीं रहने दे रही है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर वह मलयाली और तमिल फैंस के लिए स्पेशल वीडियो शेयर कर उन्हें विशु और पुथांडु की शुभकामनाएं देती हुई दिखी। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स को श्रीदेवी की याद आ गई है। साउथ लुक में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं इस दौरान उन्होंने मलयालम और तमिल फैंस के लिए स्पेशल पोस्ट भी लिखा है।
Peddi Actress जाह्नवी कपूर ने तमिल और मलयाली फैंस से किया ये वादा
Janhvi Kapoor ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में कहा, “विशु और पुथांडु की शुभकामनाएं। मेरे मलयाली और तमिल परिवार मुझे उम्मीद है कि आपका आने वाला साल प्यार, समृद्धि और खुशी से भरा होगा। आप लोगों ने मुझे हमेशा बहुत प्यार और प्रोत्साहन दिया है। मुझे अपना हिस्सा होने का एहसास कराया है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अगर मैं कम से कम आपकी मीठी-मीठी भाषा में बात करने की कोशिश नहीं करती तो मैं उसे विशेषाधिकार के लायक महसूस नहीं करती।
यहां मेरा प्रयास है। कृपया मेरी गलतियों के लिए मुझे माफ करें मैं अभी भी सीख रही हूं लेकिन जल्द ही वहां पहुंच जाऊंगी। मैं वादा करती हूं।”
जाह्नवी कपूर को देख लोगों को आई श्रीदेवी की याद

तमिल और मलयालम भाषा में Janhvi Kapoor ने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां वह लोगों को शुभकामनाएं देते हुए दिखी। इसके साथ ही दो साउथ लुक शेयर करती हुई नजर आई जिसमें वह काफी खूबसूरत और हटके नजर आ रही है। पोस्ट को देखने के बाद खुशी कपूर ने लिखा ओमजी ब्यूटी। बाकी यूजर्स भी फैन हो गए हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद दिवंगत एक्ट्रेस और जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी की याद आई है।
Janhvi Kapoor बहुत जल्द रामचरण के साथ पेड्डी फिल्म में नजर आने वाली है जिसके फर्स्ट लुक को शेयर किया गया है। एक्ट्रेस के अंदाज को देखने के लिए फैंस अभी भी इंतजार में है।