Saturday, April 26, 2025
Homeमनोरंजनखतरनाक! Ram Charan के साथ Janhvi Kapoor को देखने के लिए करना...

खतरनाक! Ram Charan के साथ Janhvi Kapoor को देखने के लिए करना होगा 2026 का इंतजार, Peddi First Shot देख लोगों को आया गूसबम्प्स

Date:

Related stories

Ram Charan: राम चरण और जाह्नवी कपूर बहुत जल्द स्क्रीन पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में उनकी फिल्म Peddi से फर्स्ट शॉट ग्लिम्प्स जारी किया गया जो निश्चित तौर पर लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। मेकर्स ने इसे शेयर करते हुए रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी है। बता दे कि इसके लिए आपको 2026 तक का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि पेड्डी फर्स्ट शॉट 1 मिनट 4 सेकंड में Ram Charan छाए हुए नजर आए और यह उसके फैंस के रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है।

Peddi First Shot में राम चरण के गर्दा लुक को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

Credit- Mythri Movie Makers

1 मिनट 4 सेकंड के पेड्डी फर्स्ट शॉट फिल्म में Ram Charan का एक से बढ़कर एक खतरनाक लुक दिखाया गया है जिसे देखने के लिए आपको दिल संभालने की जरूरत है। क्रिकेट के मैदान पर हो या जबरदस्त एक्शन सीन उनके फैंस की बेताबी बढ़ा देने के लिए काफी है। जिस तरह से उनकी एंट्री Peddi First Shot में दिखाया गया है यह उनके फैंस के लिए किसी एक्साइटमेंट से कम नहीं है। कान और नाक में बाली पहनकर मुंह में सिगरेट दबाए लंबे बालों में राम चरण को पहचान पाना भी मुश्किल है लेकिन उनके फैंस के बीच उनकी बेकरारी देखी जा रही है।

Ram Charan के फैंस को मिला तोहफा लेकिन जाह्नवी कपूर के चाहने वालों को करना होगा इंतजार

ग्लोबल स्टार राम चरण की Peddi ग्लोबल रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए करना होगा 27 मार्च 2026 तक का इंतजार क्योंकि मेकर्स की तरफ से रिलीज तारीख की पुष्टि कर दी गई है। Ram Charan के फैंस को इसके लिए लंबे समय तक इंतजार करने की जरूरत है। हालांकि इस वीडियो में राम चरण के खतरनाक लुक्स को देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। इसे गूसबंप्स बता रहे हैं। 27 मार्च 2026 का इंतजार कर रहे फैंस अब इस पर हर अपडेट जानने के लिए बेकरार रहेंगे। हालांकि इस दौरान जाह्नवी कपूर की झलक नहीं आई है लेकिन यूजर् की दीवानगी साफ नजर आ रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories