Thursday, April 24, 2025
Homeमनोरंजनखतरनाक! RC 16 में Peddi बनकर लौटे Ram Charan, जन्मदिन पर खास...

खतरनाक! RC 16 में Peddi बनकर लौटे Ram Charan, जन्मदिन पर खास झलक दिखाकर Janhvi Kapoor ने की प्यार की बरसात

Date:

Related stories

Ram Charan: रामचरण की फिल्म का इंतजार उनके फैंस को क्यों ना हो? RRR एक्टर पिछले कुछ समय से RC 16 को लेकर सुर्खियों में थे और ऐसे में जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को जबरदस्त तोहफा मिला। इसकी एक्साइटमेंट उनकी को स्टार जाह्नवी कपूर पर भी देखने को मिला है। पेड्डी से पहले लुक शेयर कर एक्ट्रेस ने Ram Charan को जन्मदिन की बधाई दी है और इसके साथ ही फैंस को Peddi के फर्स्ट लुक से भी रूबरू करवाती हुई नजर आई। आइए जानते हैं इसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स क्या कह रहे हैं और RC 16 ट्रेड में क्यों है।

पेड्डी में पहचान की लड़ाई करते इस तरह दिखे आरसी 16 एक्टर रामचरण

Ram Charan ने आरसी 16 यानी Peddi से फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पहचान की लड़ाई।” जहां इस लुक में उनका इंटेंस आंख के साथ लंबे बाल, दाढ़ी और नाक में बाली पहने हुए वह नजर आ रहे हैं। रामचरण को देखने के बाद निश्चित तौर पर उनके फैंस के मुंह से यही निकलेगा खतरनाक। मुंह में सिगार जलाते हुए एक्टर के इस लुक ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी और यूजर्स इस पर ताबड़तोड़ कमेंट करने लगे। फर्स्ट लुक के तौर पर दो पोस्टर शेयर किया गया है जो निश्चित तौर पर धमाकेदार है।

Ram Charan के जन्मदिन पर RC एक्टर के लिए पेड्डी एक्ट्रेस Jahnvi Kapoor ने कहीं ये बात

RC 16 के टाइटल और रामचरण के फर्स्ट लुक की अनाउंसमेंट करते हुए Peddi के लिए जाह्नवी कपूर ने भी पोस्ट किया है और Ram Charan को खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सर।” इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं। Buchi Babu Sana के निर्देशन में बनी फिल्म का यह ब्लॉकबस्टर लुक वाकई काफी आकर्षक है और पैन इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म के इस लुक को देख यूजर्स की बोलती बंद हो गई है। इसमें Jahnvi Kapoor के अलावा शिव राज कुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories