Delhi Metro Viral Video: 13 अप्रैल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। ये वीडियो एक कपल का है, जो कि भरी हुई मेट्रो में हदों को पार कर रहा है। इस दौरान आस-पास भीड़ भी मौजूद है। लेकिन इन्हें ना तो कोई रोक रहा है और ना ही डांट रहा है। सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत एक असभ्यता को बढ़ावा दे रही है। इस Delhi Metro Couple Viral Video को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, इसलिए OYO घाटे में जा रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये वीडियो पुराना है इसे दोबारा एक्स पर 2025 में अपलोड किया गया है। अगर आप भी इसे देखकर भ्रमित हो रहे हैं तो कोई भी राय बनाने से पहले जान लें ये एक पुराना वीडियो है।
दिल्ली मेट्रो में कपल ने की हदें पार
काफी लोगों को लग रहा है ये वीडियो ताजा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये एक साल पुराना वीडियो है जिसे सनसनी बनाकर दोबारा से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Watch Video (18 साल की उम्र से कम लोग वीडियो ना देखें)
इस पुराने वीडियो को 𝙼𝚛 𝚃𝚢𝚊𝚐𝚒 नाम के एक्स हैंडल पर 13 अप्रैल को अपलोड किया गया था। तभी से ये आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में एक कम उम्र का कपल काफी आपत्तिजनक हालत में है। लड़की मेट्रो के फर्श पर बेसुध होकर लड़के की गोद में लेटी हुई है। इस दौरान वह बहुत ही आपत्तिजनक हालत में हैं। जब ये कपल दुनिया से बेखबर होकर हदों को पार कर रहा था तभी किसी ने इनका वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो में हो रहे अनाउंसमेंट से पता चलता है कि, ये झंडेवालान मेट्रो स्टेशन का है।
Delhi Metro Viral Video पुराना है
इस दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो पर 3 लाख 53 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और ये तेजी से आग की तरह फैल रहा है। वीडियो देख यूजर्स दिल्ली मेट्रो को काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इसलिए तो ओयो का धंधा घाटे में चल रहा है”। दूसरा लिखता है, “कोई कुछ देखने सुनने वाला नहीं”। तीसरा लिखता है, “दिल्ली मेट्रो को OYO का होटल समझ लिया है।” इस वायरल वीडियो पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ये पुराना वीडियो है, जिसे दोबारा से वायरल किया जा रहा है।