Viral Video: पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें सामने आ आ रही हैं, जिन्हें देखकर मन भी खराब होता है और गुस्सा भी आता है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो एक बूढ़े अंकल का वायरल हो रहा है। वह मंदिर में बैठकर लड़की की टांगों की फोटो क्लिक कर रहा था। इसके बाद जब उस लड़की ने उसे पकड़ा तो मना करने लगा। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद युवती ने बूढ़े आदमी की जमकर क्लास लगाई है। अब यही वायरल वीडियो देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
मंदिर में बूढ़े अंकल ने लड़की संग की गंदी हरकत
मंदिर जैसे स्थान पर अंकल के द्वारा की गई इस हरकत के Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बूढ़े आदमी से उसका फोन खुलवाती है। इसके बाद उसकी गैलरी में जाकर जब देखती है तो उसने लड़की की टांगों का फोटो लिया हुआ था। ये देखते ही युवकी को गुस्सा आ जाता है। उसे पीटने के लिए बोलती है। पकड़े जाने पर बूढ़ा आदमी फोटो को डिलीट कर देता है और शरीफ दिखने की कोशिश करता है। लेकिन लड़की तब तक उसकी वीडियो को रिकॉर्ड कर लेती है। ये घटना कौन से मंदिर और कहां की है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन ये Social Media पर काफी वायरल हो रहा है।
Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 15 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 92 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बूढ़ापे में भी चैन नहीं है’। दूसरा लिखता है, ‘इसको एक नहीं 56 मारने चाहिए थे, बूढ़ा हो गया पर सुधरा नहीं रंगा बिल्ली की तरह।’ तीसरा लिखता है, ‘अंकल तो खैर ग़लत है पर मंदिर में ऐसे कपड़े में कौन जाता है ?’ इस तरह ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।