Tuesday, April 29, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'स्वाद आ गया…' गोलगप्पे के सपने दिखाकर आलसी बेटे ने...

Viral Video: ‘स्वाद आ गया…’ गोलगप्पे के सपने दिखाकर आलसी बेटे ने मां के साथ लिए इस तरह मजे, गाल पर झन्नाटेदार चांटों ने दिखाए दिन में तारे

Date:

Related stories

Viral Video: मां बेटे के मजेदार रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं लेकिन इस चटपट वायरल वीडियो देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी। बेटे को मां से इस बार जबरदस्त थप्पड़ पड़ा क्योंकि उसने आलस दिखाने की गलती की। Viral Video को अंत तक देखने के बाद बाद आप भी हंसकर बेहाल हो जाएंगे। जहां गोलगप्पे के सपने दिखाकर बेटे ने मां के साथ मजे लेने की कोशिश की लेकिन अंजाम जो हुआ वह काफी जबरदस्त था। यह वायरल वीडियो देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है और इस पर यूजर्स भी जमकर चटकारे लेते हुए दिखे हैं।

Viral Video में बेटे ने मां को दिखाए स्वादिष्ट गोलगप्पे के सपने

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक बेटा फोन लिए हुए नजर आ रहा है और उसकी मां सामने बैठी है। वह कहती है कि बेटा एक गिलास पानी पिलाओ। इस पर बेटा कहता है “पहले गोलगप्पे ऑर्डर कर दूं।” तो मां कहती है हां कर दे। बेटा पूछता है टिक्की भी खाओगे। मां हामी भरती है तो बेटा भले पापड़ी के भी सपने दिखाता है। मां कहती है, “बस कर मेरे मुंह में पानी आ गया है।” इस पर आलसी बेटा जो जवाब देता है वह सुनने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाले हैं।

Viral Video को देख लोग ले रहे चटपटे मजे

वायरल वीडियो में मां के जवाब को सुनने के बाद बेटा कहता है “आ गया ना मुंह में पानी पी लो फटाफट।” इतना सुनते ही मां को झटका लगता है और वह जन्नाटेदार थप्पड़ कहते के साथ बेटे को जवाब देती है। वीडियो को अंत तक देखने के बाद आपको खूब मजा आएगा और आप हंसते-हंसते बेहाल हो जाएंगे। Viral Video को 22000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं। @_____Random_Guy x चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कहा भाई मम्मी से पंगे मत ले तो एक ने कहा, “उसके मुंह में भी स्वाद आ गया होगा।”

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories