Viral Video: बबून बंदर को जंगल के एक जल्लाद शिकारी के रुप में देखा जा जाता है। ये अन्य जानवरों के बच्चों को खा जाता है। इनकी गुस्सैल प्रवृत्ति होने के कारण इंसान दूरी बनाने में ही अपनी भलाई समझते हैं। इस खौफनाक शिकार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने हिरन के बच्चे को पकड़ा हुआ है नुकसान पहुंचाना चाहता है। वहां पर मौजूद उसकी मां बच्चे के लिए तड़प रही है। लेकिन इस बंदर के सामने वो बेबस हो चुकी हैं। इस वीडियो को देख यूजर्स को तरस आ रहा है।
बबून बंदर ने किया हिरन के बच्चे पर हमला
मां की बेबसी दिखाता ये Viral Video सोशल मीडिया पर Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बबून बंदर ने हिरन के बच्चे को छीना हुआ और उस पर हमला कर रहा है। इस दौरान हिरन मां अपने मासूम बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन इस जालिम शिकारी के आगे बेबस हो चुकी है। हिरन के पास हमला करने के लिए ना तो सींग है और ना उसकी हाइट है। वो बस इधर-उधर झलांग लगाते हुए अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही है। बंदर ने जिस तरह से हिरन के बच्चे को पकड़ा हुआ है, उससे मासूम बेजुबान की हालत खराब हो गई है। वीडियो के अंत तक वो अपने बच्चे को नहीं बचा पाती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, वह बंदर के सामने रहम की भीख मांग रही है। लेकिन Baboon Monkey का ना तो दिल पिघल रहा है और ना ही वो बच्चे को छोड़ रहा है।
Viral Video देख यूजर्स को हो रहा अफसोस
ये वायरल वीडियो एक्स पर 14 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, “अब ये इसे मारकर खा जाएगा”। दूसरा लिखता है, “वह ऐसे दिखावा करता है जैसे वह उसे बच्ची हिरन देने जा रहा है, लेकिन न देकर वह माँ का मज़ाक उड़ाता है। -ये मानवीय व्यवहार हैं। जूनियर।” वहीं, कई सारे यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि, बच्चा बचा या नहीं। क्योंकि वीडियो आधा है, इसलिए आगे क्या हुआ ये कहना मुश्किल है।