Viral Video: पिज़्ज़ा खाना लगभग हर इंसान को पसंद है। इसकी पार्टी को तो लोग काफी इंजॉय करते हैं। लेकिन क्या हो जब पिज़्ज़ा के साथ प्यार मिल जाए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें, कपल पिज़्ज़ा खाने के लिए पहुंचता है लेकिन तभी महिला वेटर पर चिल्लाती है। जिसके बाद वेटर महिला से उसके बोलने के तरीके पर सवाल उठाती है। आप ये बात प्यार से भी तो कह सकते थे। लेकिन तभी यह कपल कुछ ऐसा करता है जिसकी वजह से वीडियो वायरल हो जाता है।
पिज्जा वाली पर कपल ने लुटाया प्यार
यह फनी वीडियो है। इसे देखकर यूजर्स काफी हंस रहे हैं और काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को dolna.sonali नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है ।
वीडियो देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कपिल पिज़्ज़ा खाने निकला है। लेकिन तभी लड़की काफी अकड़ में वेटर को बुलाती है।पिज़्ज़ा के बारे में पूछती है ।कपल का व्यवहार वेटर को अच्छा नहीं लगता है, इसीलिए वो प्यार से बोलने के लिए कहती है। जिसे सुनकर कपल पिघल जाता है। वह लड़की को गोद में लिटाकर उस पर प्यार लुटाता है। वहीं, पैर भी दबाता है।दरअसल, लड़की ने बोल दिया था कि प्यार से बात कर लीजिए। इसके बाद कपल इतना ज्यादा प्यार लुटाता है कि, वेटर खुश हो जाती है।
Viral Video देख लोट-पोट हुए यूजर्स
इस वायरल वीडियो को dolna.sonali नाम के इंस्टाग्राम में अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई सारे लाइक, शेयर और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, कुछ ज्यादा ही प्यार दिखा दिया। दूसरा लिखता है, आप रेस्टोरेंट चला रहे हो या प्यार से बात कर रहे हो लखनऊ में । वहीं, कई सारे लोग हंसते हुए फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।