Home Viral खबर Viral Video: मॉर्डन नर्स को देखते ही अधमरे आदमी की तबियत हुई...

Viral Video: मॉर्डन नर्स को देखते ही अधमरे आदमी की तबियत हुई हरी, जोश देख पति को गोद में उठाकर भागी बीवी

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स हंस रहे हैं। क्योंकि खूबसूरत नर्स को देख आदमी अचानक से बहक जाता है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: iamsajidshahid इंस्टाग्राम

Viral Video: अस्पताल लोग बीमारी की हालत में पहुंचते हैं या फिर किसी हादसे के कारण, यही वजह है कि, कोई भी यहां जाना नहीं चाहता है। लेकिन क्या आपने किसी आदमी को सिर्फ नर्स को देखते ही ठीक होते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए। इसमें आदमी लड़खड़ाते हुए हॉस्पिटल बीवी के कंधे पर लटकर पहुंचता है। उसे देखकर लग रहा है कि, वो काफी बीमार है। लेकिन तभी बीमार आदमी की नजर खूबसूरत नर्स पर पड़ जाती है। वो जैसे ही उसे देखता है उसकी तबियत हरी हो जाती है। अपने पति की ये हालत देखकर बीवी को वहां से भागना पड़ता है।

मॉर्डन नर्स को देखते ही बेजान मरीज में आयी जान

ये Viral Video रियल नहीं Reel है। इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है। इस Funny Video को iamsajidshahid नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था।

Watch Video

वीडियो में दिखाया गया है कि, एक आदमी बीमारी की हालत में बीवी के कंधे पर लटकर अस्पताल पहुंचता है। बीवी जैसे ही डॉक्टर के केबिन को खोलती है वैसे ही उनकी नजर खूबसूरत मॉर्डन नर्स पर पड़ जाती है। आदमी नर्स देखते ही ठीक हो जाता है और जबरदस्ती उसके पास जाने की कोशिश करता है। महिला अपने पति की इस हरकत को समझ जाती है और गोद में उसे उठाकर वहां से ले जाती है। अभी तक जिस आदमी से ढंग से खड़ा तक नहीं हुआ जा रहा था वो अचानक से ठीक हो जाता है।

Viral Video देख यूजर्स नर्स के फैन

Social Media पर जब यूजर्स ने इसे देखा तो वो हंसने लगे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 4 अप्रैल को अपलोड किया गया था। इस पर 3 लाख 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ‘ये हॉस्पिटल कहां है मैं बहुत बीमार हूं।’ दूसरा लिखता है, ‘इसकी बीवी डॉक्टर से सुंदर है।’ तीसरा लिखता है, ‘भाई आपकी एक्टिंग खतरनाक है’। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version