Viral Video: गैंडे और शेर जंगल को दो ऐसे खूंखार शिकारी हैं, जो कि आपस में टकराने से काफी बचते हैं। लेकिन जब भी इन दोनों का सामना होता है तो पूरी शिद्दत से एक-दूसरे को हराने में लग जाते हैं। जहां एक तरह गैंडा लंबे सींग और मजबूत भारी शरीर का मालिक है तो वहीं, दूसरी तरफ शेर दिमाग और शारीरिक ताकत के लिए जाना जाता है। इन दोनों ही पावरफुल जानवरों का एक वायरल वीडियो Social Media Platform X पर काफी देखा जा रहा है। इन दोनों के बीच जिंदगी और मौत की जंग चल रही है।
गैंडे और शेरों की भयंकर लड़ाई कैमरे में कैद
इस हैरतअंगेज Viral Video को Nature Is Cruel नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो की शुरुआत में एक बड़ा सा गैंडा सीधे शेर को चुनौती दे रहा है। इसके बाद वह मैदान में मौजूद अन्य शेरों को दौड़ा रहा है। वीडियो को थोड़ा सा आगे बढ़ने पर पता चलता है कि, ये शेरों का झुंड गैंडे के बच्चों का शिकार करना चाहता है। लेकिन यहां पर मौजूद ये खूंखार विशालकाय शिकारी ऐसा नहीं करने देना चाहते हैं। वीडियो के अंत नें जंगल के राजा गैंडे को दौड़ा तो देते हैं लेकिन शिकार नहीं कर पाते हैं। वीडियो के अंत में अगर गैंडे को विनर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।
Viral Video हैरान कर रहा
शेरों और गैंडों की इस लड़ाई के वायरल वीडियो को एक्स पर 19 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 48000से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये सभी बहुत ही बड़े हैं’। वहीं, दूसरा लिख रहा है कि, ‘किंग से बड़ा कोई नहीं’। ये वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।