Viral Video: महिलाएं अकसर अपने पतियों के रंगीन मिजाज से परेशान रहती हैं. उन्हें इस बात का डर रहता है कि, कहीं उनका पति किसी दूसरी स्त्री के पास ना चले जाए. लेकिन क्या हो जब एक बीवी के सामने उसका पति किसी लड़की के साथ फ्लर्ट करने लगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक पति जिम जाती लड़की को देख लेता है और मदद करने के लिए कुछ ऐसा करता है कि, उसकी बीवी टांग तोड़ देती है.
बीवी के सामने लड़की की मदद करना आदमी को पड़ा भारी
इस वायरल वीडियो को neetiandraman नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट अपलोड किया गया है.
देखें वीडियो
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पति-पत्नी लिफ्ट से जिम जा रहे हैं. लेकिन तभी सामने से एक लड़की दौड़ते हुए आती है और लिफ्ट रोकने के लिए बोलती है. आदमी लिफ्ट में टांग फंसाकर गेट रोक देता है. इसके बाद उसकी बीवी गुस्से से लाल हो जाती है. वह जिम में जाकर अपने पति की लोहे की रोड से टांग तोड़ देती है.
Viral Video देख यूजर्स को हो रही चिंता
पति और पत्नी का ये वायरल वीडियो रियल नहीं है बल्कि इसे कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वायरल वीडियो को हालहि में इस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 74 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, हाय ओये रब्बा बचा लो प्रभु बचा लो…… उस मासूम हस्बैंड से गलती से किसी का भला हो गया. दूसरा लिखता है,उसे लड़की ने क्या आवाज दी 1 मिनट रुकना भैया भैया बोला है अब तुम गलत रास्ते निकालो तो बेवकूफ हो. तीसरा लिखता है, लगता है सच में टांग टूट गई है.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






