Home Viral खबर Viral Video: बिना टिकट AC फर्स्ट में बैठी मां-बेटी ने जाति का...

Viral Video: बिना टिकट AC फर्स्ट में बैठी मां-बेटी ने जाति का मुद्दा उठाकर TTE के साथ की नीच हरकत, भाई का नाम लेकर धमकाया, देखें शर्मनाक वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मां और बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों फर्स्ट एसी में मौजूद हैं। लेकिन उनके पास टिकट नहीं है। जब टीटीई ने उसे रोका तो वो उनके सरनेम पर सवाल करके जाति सूचक शब्द बोलने लगी। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Trains of India x

Viral Video: बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना कुछ लोग अपना अधिकार समझ बैठते हैं। यही वजह है कि, जब रेलवे अधिकारियों के द्वारा उन्हें रोका और टोका जाता है तो बदतमीजी पर उतर आते हैं। ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इसमें एक महिला अपनी बेटी के साथ मिलकर टीटीई के साथ बदतमीजी कर रही है। दोनों ट्रेन के फर्स्ट एसी में मौजूद हैं। जब उनसे टिकट मांगा जाता है तो जाति सूचक शब्द बोलकर नीच हरकत करने लग जाती हैं। इस दौरान दोनों मां-बेटी टीटीई का वीडियो भी रिकॉर्ड करने लगती हैं। लेकिन टीटीई भी बोल देते है मुझे इज्जत नहीं टिकट चाहिए। महिला अपने भाई को को-पायलट बताकर बदतमीजी कर रही है।

बिना टिकट ट्रेन में बैठी महिला ने टीटीई को कहे आपत्तिजनकर जाति सूचक शब्द

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Trains of India नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में दोनों मां बेटी रेलवे अधिकारी से भिड़ रही हैं।

देखें वीडियो

टीटीई जब उन्हें फर्स्ट एसी में बैठने का टिकट मांगता है तो वो अपने भाई को लोको पायलट बताकर धमकाना शुरु कर देती हैं। इसके बाद महिला टीटीई का नाम पूछकर कुछ जाति सूचक आपत्तिजनक कमेंट करती है। जिसके बाद वहां पर मौजूद टीटीई उन्हें तुंरत बाहर जाने को कहता है। लेकिन दोनों महिलाएं कह रही हैं कि, वो तो सिर्फ टॉयलेट करने आयी थीं। मां- बेटी वूमेन कार्ड खेलने की कोशिश करती हैं।

Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा

महिलाओं के द्वारा जिस तरह से टीटीई के साथ बदतमीजी की गई है। उसे देखकर लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है। ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 11 अक्टूबर को अपलोड किया गया था। इस वायरल वीडियो पर 2 लाख 18 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोग कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, इनका भाई मुफ्त में ट्रेन लेके चलता है रेलवे से कोई पैसा नहीं लेता इसलिए इनको ट्रेन में सफर करने देना चाहिए । दूसरा लिखता है, इस महिला ने कास्ट कार्ड खेल दिया। तीसरा लिखता है, मेरे पापा प्लेन चलाते है, तो मुझे भी फोकट मे प्लेन मैं यात्रा करने का अधिकार है। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version