Viral Video: अमेरिका के Texas Airport पर एक महिला ने ऐसी हरकत की है, जिसे देखने वालों की शर्म से आंखें झुक गई है। दरअसल, यहां पर एक महिला ने अपने सारे कपड़े उतार दिए और जमकर हंगामा किया। महिला ने एयरपोर्ट पर काफी तोड़-फोड़ भी की है। खबरों की मानें तो जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने एक आदमी को दांतों से काट लिया। महिला की इस हरकत को वहां पर मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। अब ये वीडियो आग की तरह Social Media प्लेटफॉर्म X पर फैल रहा है।
कपड़े उतारकर महिला ने Texas Airport पर जमकर किया हंगामा
महिला का नाम समांथा पामा बताया जा रहा है। खबर है कि, वह अपनी 8 साल की बच्ची के साथ यात्रा कर रही थी।
Watch Video
इस दौरान अचानक से उसे गुस्सा आ गया और उसने अपमे सारे कपड़े उतारकर हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरु कर दिया। इस Naked Woman Texas Airport Viral Video को एक्स पर Unlimited L’s नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वायरल वीडियो आपत्तिजनक होने के कारण ब्लर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला ने अपने सारे कपड़े उतारे हुए हैं और वह जमकर हंगामा कर रही है। इस दौरान महिला ने काफी तोड़-फोड़ भी की है। वह सिक्योरिटी में खड़े लोगों पर पानी फेंक रही है और यहां से वहां दौड़ रही है।
Viral Video पर क्या बोली पुलिस?
सरेआम अश्लील हरकतें करने वाली इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना पर पुलिस का रिएक्शन आया है। पुलिस का कहना है कि, महिला मानिसक रुप से बीमार है और 14 मार्च को जब ये घटना घटि तो उसने दवाई नहीं खायी हुई थी। जिसकी वजह से सामांथा पामा ने आपा खो दिया। महिला अपनी 8 साल की बच्ची के साथ यात्रा कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि, महिला सच में दिमागी बीमार है या फिर उसने उस दिन नशा किया हुआ था। इस Viral Video को एक्स पर 27 मार्च को अपलोड किया गया है। इस पर 5000 से ज्यादा व्यूज हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी हैं। एक लिखता है, इस औरत को देखकर उसका बच्चा क्या सोच रहा होगा? वहीं, कुछ लोग इस स्थिति को अफसोसनाक बता रहे हैं।