Home Viral खबर Viral Video: फोन तोड़ने के बाद चतुर बीवी ने पति पर फाड़ा...

Viral Video: फोन तोड़ने के बाद चतुर बीवी ने पति पर फाड़ा बिल, देखें कैसे अपनी गलती का आदमी पर फोड़ा ठीकरा

Viral Video: सोशल मीडिया पर पति और पत्नी का एक फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें पत्नी अपना फोन तोड़ने के बाद सार आरोप पति पर लगा देती है.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: gifty_familyfuns इंस्टाग्राम

Viral Video: पिछले कुछ दिनों से पत्नी पीड़ित आदमियों के वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं. इन्हें देखने वाद लोगों को अब शादी के नाम से ही खौफ आने लग जाता है. इस बीच एक पति और पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला के हाथ से उसी का फोन टूट जाता है. इसके बाद वो दिमाग लगाकर सारा इल्जाम अपने पति के सिर पर डाल देती है. आदमी को जरा भी अंदाज नहीं होता है कि, वो उसका शिकार हो चुका है. Social Media पर ये वीडियो काफी देखा जा रहा है.

बीवी ने पति के सिर पर फोड़ा फोन तोड़ने का ठिकरा

इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gifty_familyfuns नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया है.

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, किचन में काम करते हुए महिला का फोन उससे टूट जाता है. इसके बाद वो डर जाती है. महिला को लगता है कि, अगर उसके पति को पता चला तो वो उसकी जान ले लेगा. इसके बाद महिला के दिमाग में एक आइडिया आता है. वो अपने पति को बुलाती है और जुगाड़ लगाकर उसी के सिर पर फोन तोड़ने का इल्जाम डाल देती है. आदमी को उसकी पत्नी की चतुराई का पता तक नहीं चलता है.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

आपको बता दें, ये एक Funny Video है. इसे इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 1 लाक 46000 से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ‘ मैं बोल देता हू तेरे पति से’. दूसरा लिखता है, ‘ये बहुत अच्छा है’. इसके साथ ही कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version