Viral Video: पड़ोसन को किस करने के चक्कर में पति फंस जाता है और अपनी जान बचाने के लिए रूहानी ताकत का ढोंग रचता है। उसे नहीं पता था कि पत्नी के सामने उसकी नहीं चलने वाली है और वह अपनी ही जाल में फंस जाएगा। कुटाई से बचने के चक्कर में पति का जब की दादी को किस करने की बारी आई तब उसकी हवा निकल गई। वायरल वीडियो काफी जबरदस्त है जिसे सिर्फ मस्ती और एंटरटेनमेंट के लिए शेयर किया है। इस Viral Video को अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
पत्नी की मार के आगे हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो में पति ने रूहानी ताकत की चाल
Husband Wife Viral Video की शुरुआत होती है एक बेचारे पति से जिस पर पत्नी आफत की तरह टूट रही है और अपनी जान बचाने के लिए पति ने कहा मैंने पड़ोसन को किस किया। इस पर पत्नी कहती है तुम नहीं सुधरोगे तो बेचारा पति अपनी जान बचाने के लिए रूहानी ताकत का ढोंग करता है। वह कहता है मैं तुमसे एक राज छुपाया है मेरे अंदर जिस्मानी ताकत है। यह सुनकर पत्नी शॉक्ड रह जाती है तो पति कहता है मेरे अंदर रूहानी ताकत है यानी सुपरपावर जिससे कि मैं जिस भी लड़की को किस करता हूं तो मुझे उसकी असली उम्र का पता लग जाता है। यह पड़ोसन आए दिन तुमसे कहती रहती है कि मैं 20 साल की हूं तो इसलिए मुझे असली उम्र पता करने के लिए किस करना पड़ा।
पड़ोसन को Kiss करने के बाद आफत बनकर टूटी बीवी
वहीं वायरल वीडियो में पत्नी कहती है कि तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हारी बकवास बातों में आ जाऊंगी। मैं कैसे मान लूं एक काम करो मुझे किस करके मेरी उम्र बताओ। ऐसे में पति फंस जाता है और वह झट से अपनी पत्नी के हाथ पर किस करता है और कहता है तुम्हारी उम्र 16 साल है। पत्नी कहती है देखा पकड़ लिया मैं 16 साल की नहीं हूं। इस पर पति कहता है ऐसा कैसे हो सकता है मेरी सुपर पॉवर कैसे फेल हो सकती है क्योंकि उसके हिसाब से तुम 16 साल से एक दिन भी ज्यादा नहीं लगती हो। अपनी तारीफ सुनने के बाद पत्नी पिघल जाती है।
Viral Video में पत्नी ने दिया पति को अंतिम झटका
वहीं वायरल वीडियो में आगे दिखाया गया है कि पत्नी अभी जाती है और पति राहत की सांस लेता है। पत्नी कहती है कि अरे सुनो मेरी दादी ना अंग्रेजों के जमाने की है और वह अपनी डेट ऑफ बर्थ भूल गई है जरा चल के किस करके उनका डेट ऑफ बर्थ बता दो। यह सुनते ही बेचारे पति को तो बड़ा झटका लगता है और वह हिल जाता है। इस पर वह कहता है मेरी सुपर पावर 30 साल से ऊपर के लोगों पर काम नहीं करती। Viral Video को अंत तक देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी। @GurmeetBha53034 x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को दनादन व्यूज मिल रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।