Viral Video: बाबा अनिरुद्धाचार्य का अभी हालहि में लड़कियों के चरित्र पर दिया गया एक बयान काफी वायरल हुआ था। जिसको लेकर काफी बवाल मचा। अभी ये विवाद लोगों के दिल और दिमाग से निकला भी नहीं था कि, आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। जिसमें वो लड़कों की घटती मर्दानगी और कमजोरी का कराण बता रहे हैं। बाबा ने ये बयान किसी कार्यक्रम में दिया है। इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया फैमिली शो में ये कैसी अपमान जनक बातें कर रहे हैं। अनिरुद्धाचार्य वायरल वीडियो Social Media पर काफी चर्चा में बना हुआ है।
बाबा Aniruddhacharya का आदमियों की ताकत पर अजीब बयान
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य किसी कार्यक्रम में बैठे हुए हैं और बोल रहे हैं कि, आज से 50 साल पहले जो बच्चे पैदा होते थे.. आप बताएं कौन से बच्चे ज्यादा स्ट्रोंग थे? इस पर महिला एंकर बोलती है कि, मैं तो मानती हूं की हर बच्चा स्ट्रोंग होता है।
Watch Video
बीच में अनिरुद्धाचार्य उन्हें रोकते हुए कहते हैं कि, पहले के बच्चे ज्यादा तारकवर होते थे क्योंकि वो ब्रम्हाचार्य का पालन करते थे। वो अपने अंदर के तेज यानी की वीर्य को संभालकर रखते थे । जब उन लोगों की शादी होती थी तो ये सारा तेज नारी के गर्भ में जाता था और एक शक्तिशाली बच्चा पैदा होता था। लेकिन जब आप अपने तेज को बार-बार बाहर निकालते हैं तो शक्ति समाप्त हो जाती। इस तरह आज की जनरेशन की ताकत पर बाबा ने सवाल उठाए और कमजोरी के कारण बताए।
Viral Video यूजर्स को नहीं हो रहा हजम
Aniruddhacharya Viral Video को who_gaurav_garg नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 1 लाख 8 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘नेक्सट लेवल का ज्ञान’। दूसरा लिखता है, ‘कैसी अपमान जनक बातें कर रहे हैं , ये संभालो रोक ये एक पारिवारिक शो है।’ तीसरा लिखता है, ‘ये आदमी साइंस की लगा रहा है।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।