Home Viral खबर Viral Video: अद्भुत! बगुले ने बिजली की रफ्तार से किया शिकार, फोकस...

Viral Video: अद्भुत! बगुले ने बिजली की रफ्तार से किया शिकार, फोकस देख अर्जुन की आ जाएगी याद

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बगुले का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह बहुत ही फोकस के साथ चूहे का शिकार कर रहा है. इस दौरान उसमें फोकस देखने को मिल रहा है. वीडियो देख आपको अर्जुन की याद आ जाएगी.

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: NATURE IS BRUTAL x

Viral Video: जब भी फोकस की बात होती है तो महाभारत वाले अर्जुन की याद आ जाती है. क्योंकि वह अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से फोकस थे और गोल पर उनका पूरा ध्यान होता था.. एक ऐसा ही फोकस से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बगुला है जो कि, बड़े ही ध्यान से अपने शिकार को देख रहा है और मौका लगते ही उसे ले उड़ता है. यह वीडियो है तो चंद सेकंड का लेकिन, अपने आप में एक बड़ा सबक देता हुआ है.

बगूले ने हैरतअंगेज तरीके से किया शिकार

इस Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स सैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बगूला किसी चीज को देख रहा है .

Watch Video

पहली बार में देखने में समझ नहीं आता है कि, वह क्या देख रहा है? लेकिन अचानक से वह बिजली की रफ्तार से अपने शिकार पर हमला करता है और उसको ले उड़ता है. यह शिकार एक मोटा चूहा है जिसे वह खाना चाहता है. बगुले ने उसका शिकार किया और मौका लगते ही उसको जरा भी अंदाजा नहीं हुआ कि काफी देर से यह शिकारी उसे देख रहा था.

Viral Video देख बगूले के हो जाएंगे फैंन

यह एनिमल वायरल वीडियो अपने आप में काफी सबक देने वाला है. यह वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी अधिकारी जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसेसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी देखा जा रहा है. इस वीडियो पर लाइक और कमेंट आ चुके हैं. इस बगुले के वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Exit mobile version