Home Viral खबर Viral Video: मेट्रो में थक कर चूर हुई मां को मासूम बच्चे...

Viral Video: मेट्रो में थक कर चूर हुई मां को मासूम बच्चे ने दिया सहारा, वीडियो देख हो जाएंगे भावुक

Viral Video: सोशल मीडिया पर मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक छोटा बच्चा अपनी मां को सहारा दे रहा है। ये वीडियो दिल को छू लेने वाला है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: NBT Hindi News x

Viral Video: देशभर की मेट्रो ट्रेन से हैरान करने वाली वायरल वीडियो अकसर सामने आती रहती हैं। यहां कभी सीट के लिए मारपीट हो रही होती है तो, कभी कपल के द्वारा अश्लील हरकत की जाती है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा Delhi Metro Video Viral होती हैं। जिन्हें देखकर लोग दिल्ली मेट्रो को अब मजाक में लेने लगे हैं। इसके साथ ही दिल्ली वालों को इंटरनेट पर काफी भला-बुरा भी कहा जाता है। लेकिन कोलकाता की मेट्रो से जो ये वीडियो सामने आया है, ये दिल को सुकून देने वाला है। आप मां के प्रति प्यार दिखाते बेटे के इस व्यवहार को मेट्रो का अब तक का सबसे बेस्ट वीडियो कह सकते हैं।

मेट्रो में मां का सहारा बना मासूम

इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर NBT Hindi News ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कोलकाता मेट्रो में दिखा बेहद प्यारा नजाराऑफिस से थकी मां मेट्रो में सो गई, बच्चे ने देखा मां का सिर इधर-उधर झुक रहा है तो उसने मां को जगाया नहीं बल्कि हाथों से थामे रखा।”

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला थक कर चूर हो चुकी है। वो भीड़ और शोर से बेखबर हो कर सो रही है। इस दौरान उसके साथ छोटा सा बच्चा है। ये बच्चा महिला का है। मां को इस तरह सोता देख मासूम उसे जगाता नहीं है बल्कि अपनी नन्हीं बाहों से सहारा देता है।

Viral Video दिल को छू रहा

कोलकाता मेट्रो का ये वायरल वीडियो काफी भावुक करने वाला है। इसे देखने के बाद बच्चे की मासूमियत और अक्ल आपको भावुक भी करेगी और सलाम करने पर मजूबर भी करेगी। कोलकाता की किस मेट्रो और कब का ये वीडियो है। इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन ये वीडियो दिल को छू रहा है। मां के प्रति बेटे की ये मोहब्बत लोगों को काफी पसंद आ रही है। इस वीडियो पर कई सौ व्यूज आ चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version