Home Viral खबर Viral Video: फरिश्ता!हिरन को लगभग मार चुके सांप पर कहर बनकर टूटी...

Viral Video: फरिश्ता!हिरन को लगभग मार चुके सांप पर कहर बनकर टूटी शख्स की दया, वीडियो देख सही और गलत की यूजर्स में छिड़ी जंग

Viral Video:सोशल मीडिया पर अजगर सांप और हिरन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शख्स हिरण को सांप के शिकार से बचा तो लेता है, लेकिन लोगों के बीच भोजन और शिकार को लेकर बहस छिड़ जाती है।

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: unilad इंस्टाग्राम

Viral Video: प्रकृति ने इंसानों और जानवरों के लिए एक ऐसा नियम बनाया है, जिसकी वजह से ये एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं। लेकिन कभी-कभी पेट भरने की जंग में दया बीच में आ जाती है। जिसकी वजह से सही और गलत की बहस छिड़ जाती है। एक ऐसा ही वायरल वीडियो Social Media पर छाया हुआ है। इसमें एक अजगर सांप ने बुरी तरह से हिरन को अपने कब्जे में लिया हुआ है। वो लगभग उसे मार ही चुका होता है, तभी कोई शख्स डंडे से सांप वार कर देता है। इसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से ये वीडियो वायरल हो जाता है।

शख्स ने सांप के निवाले को छीना या हिरन की बचाई जान

ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है। वीडियो है तो चंद सेकंड का लेकिन, अपने आप में अनोखी कहानी बयां करता है।

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप बीच सड़क पर हिरण को अपने कब्जे में लपेटे हुआ है। इस दौरान हिरन की हालत खराब है। वो खुद को बचाने की काफी कोशिश कर रहा है लेकिन बड़े शिकारी के सामने वो बेबस है। लेकिन तभी कोई शख्स फरिश्ता बनकर वहां पर आता है और वह डंडे से सांप पर वार करता है। वो एक के बाद एक करके उस पर वार कर रहा होता है। इस दौरान सांप खुद को बचाने के लिए काफी कोशिश करता है। लेकिन अंत में उसे हार माननी पड़ जाती है।

Viral Video देख क्या बोल रहे लोग?

ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानाकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे unilad नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 दिन पहले की अपलोड किया गया है। इस पर 11000 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक लिखता है, “इस सांप को खाने की जरुरत है”। दूसरा लिखता है, “ये बहुत गलत हुआ है”। तीसरा लिखता है, “अब ये सांप मर जाएगा”। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के बीच में शिकार और शिकारी के भोजन को लेकर बहस चल रही है।

Exit mobile version