Sunday, March 16, 2025
HomeViral खबरViral Video: 'दारु पी रहे हैं'! AC कोच में नशेड़ियों के बीच...

Viral Video: ‘दारु पी रहे हैं’! AC कोच में नशेड़ियों के बीच फंसी लड़की ने लगाई इज्जत की गुहार, ट्रेन में TTE भी बेबस आए नजर

Date:

Related stories

Viral Video: ट्रेन में दारुबाज लड़कों से परेशान लड़की ने एक वीडियो बनाते हुए मदद की गुहार लगाई है। ये करीब रात 1 बजे की घटना है। वीडियो में TTE साहब भी बेबस नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़की पड़ोस के कोच में बैठकर शराब पी रहे हैं और गालियां दे रहे लड़कों को भी दिखा रही है। पीड़िता ने बताया कि, वह एसी 2 से यात्रा कर रही है। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Priya singh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

ट्रेन में नशेड़ियों से परेशान हुई लड़की

इस वायरल वीडियो में लड़की बता रही है कि, वह जयपुर से श्रीगंगानगर ट्रेवल कर रही है। इस दौरान पड़ोस के कोच में बैठे लड़के काफी देर से शराब पी रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं।

Watch Post

इस दौरान पीड़िता ये भी बता रही है कि, उसके मना करने के बाद भी मनचले नहीं मान रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की ने टीटीई साहब की तरफ कैमरा करते हुए भी दिखाया है कि, बार-बार टीटीई सर के पुलिस को बुलाने पर भी कोई नहीं आया है। लड़की का कहना है कि, रात के करीब 1 बजे पूरी ट्रेन में लड़कों ने कोहराम काटा हुआ है। युवती के आस-पास उसी कोच के अन्य लोग भी देखे जा सकते हैं। वहीं, टीटीई भी खामोश बेबस नजर आ रहे हैं। पीड़िता ट्रेन में बैठकर दारु पी रहे लड़कों की बोतल को भी दिखा रही है। इसके साथ ही रेल मंत्री से भी कार्रवाई की गुहार लगा रही है।

Viral Video के पुराना होने का किया जा रहा दावा

आधी रात लड़की के साथ घटि इस घटना के वायरल वीडियो को एक्स पर 21 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 79 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, ‘इस घटना पर कार्रवाई होनी चाहिए’। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि, ये वीडियो पुराना है। हम इस घटना की तारीख की पुष्टि नहीं करते हैं। फिलहाल इसे X पर काफी देखा जा रहा है और वायरल किया जा रहा है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories