Home Viral खबर Viral Video:गाड़ी का जैसे ही खुला दरवाजा वैसे ही सड़क पर भयंकर...

Viral Video:गाड़ी का जैसे ही खुला दरवाजा वैसे ही सड़क पर भयंकर हादसे का शिकार हुआ साइकिल वाला, जानें इस लापरवाही से कैसे बचें?

Viral Video: सोशल मीडिया पर लापरवाही से गाड़ी का गेट खोलते एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है। उसकी जरा सी गलती एक साइकिल सवार की जिंदगी पर बन आयी। ये वायरल वीडियो मन को विचलित कर सकता है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Deadly Kalesh x

Viral Video: गाड़ी से उतरते हुए अकसर आस-पास चेक कर लेना चाहिए, उसके बाद ही गेट खोलना चाहिए ये बात तो सभी सुनते हैं, लेकिन मानते बहुत कम हैं। ये हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कार में बैठे आदमी की उतरते हुए एक जरा सी लापरवाही एक गरीब साइकिल सवार पर इतनी ज्यादा भारी पड़ी कि, उसकी जान पर बना आयी। Social Media पर एक वायरल वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें कार सवार ने जिस तरह से साइकिल सवार व्यक्ति के साथ किया , उसे देख आपको गुस्सा आ सकता है।

कार का दरवाजा खोलने की जरा सी भूल गरीब पर पड़ी भारी

Viral Video में घटि ये घटना कब और कहां की है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है।

Watch Video

लेकिन इसे Deadly Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में एक कार सड़क के किनारे खड़ी हुई दिख रही है। तभी उसमें से एक आदमी जैसे ही गेट खोलकर उतरता है वैसे ही वहां से साइकिल सवार निकलता है। साइकिल वाले पर गेट इतनी जोर का लगता है कि, वो सड़क पर ही चित हो जाता है। इसके बाद सामने से तेज स्पीड से आ रही एक गाड़ी उसके ऊपर से गुजर जाती है। आदमी सड़क पर चित होकर गिर जाता है। इस हादसे के बाद कार वाला वहां से भाग जाता है। सड़क पर आस-पास कुछ लोग मौजूद हैं, लेकिन किसी ने भी कार सवार को रोकने की कोशिश नहीं की है।

Viral Video विचलित कर रहा

इस एक्सीडेंट के वायरल वीडियो को 18 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 45000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक लिखता है, ‘ये एक क्राइम है इस आदमी को सजा होना चाहिए’। दूसरा लिखता है, ‘कार का दरवाजा देखकर ही खोलना चाहिए’। वहीं, तमाम सारे लोग इस लड़के के लिए अफसोस जता रहे हैं। वीडियो काफी विचलित करने वाला है।

हादसे से कैसे बचें?

अगर कार से उतरता हुआ व्यक्ति थोड़ी सावधानी से काम लेता तो ये हादसा रोका जा सकता था। व्यक्ति को कार का गेट खोलने से पहले दांय-बांय देख लेना चाहिए था। उसकी जरा सी गलती दूसरे आदमी पर भारी पड़ गई। अगर आप भी गाड़ी से ऐसे ही उतर जाते हैं तो, आज से थोड़ा सावधान हो जाएं और देखकर उतरें। इससे आप और सड़क पर चल रहे लोग सुरक्षित रहेंगे।

नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है।डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version