Friday, February 7, 2025
HomeViral खबरViral Video: बाबा ने महिला के पेट में मुंह डालकर निकाली पथरी,...

Viral Video: बाबा ने महिला के पेट में मुंह डालकर निकाली पथरी, जानें ऐसे अंधविश्वास पर क्या बोलते हैं मशहूर बाबा Premanand Maharaj?

Date:

Related stories

Viral Video: अंधविश्वास में अंधे होकर अकसर लोग बाबाओं और मुल्ला-मौलवियों के पास पहुंच जाते हैं। यहां पर कभी वह पैसे की तंगी को दूर भगाने के लिए जाते हैं तो, कभी जिस्मानी बीमारी से मुक्ति पानें। अंधविश्वास का एक ऐसा ही वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो में एक बाबा महिला के पेट में मुंह डालकर पथरी निकालते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में बाबा मेडिकल और सर्जन सहित पूरी साइंस को चुनौती दे रहे हैं। इस Baba वायरल वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अगर आपको भी लगता है कि, किसी भी शारीरिक कष्ट या बीमारी को इस तरह के लोग दूर कर देतें है तो आपको मशहूर बाबा Premanand Maharaj जी की ये वीडियो जरुर देखना चाहिए। जिसमें वह साफ शब्दों में बता रहे हैं कि, बीमारी होने पर बाबाओं के पास जाना चाहिए या फिर डॉक्टर के पास।

बाबा ने महिला के पेट में बिना ऑपरेशन निकाली पथरी, देखें Viral Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स X पर एक आदमी का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह जमीन पर लेटी महिला के पेट में मुंह डालता है और कुछ ही पलों में पेट से पथरी यानी की स्टोन को निकाल देता है।

Watch Post

आस-पास काफी लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है। इस Viral Video की सत्यता की हम पुष्टी नही करते हैं। इस अंधविश्वास को बढ़ाया देने वाली वीडियो को
ममता राजगढ़ नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “बिना ऑपरेशन के पथरी निकाल दी बाबा ने कितने तेजस्वी लोग हैं,देश में जनरल सर्जन की नौकरी खतरे में है।” इस साइंस को चुनौती देने वाले वायरल वीडियो को एक्स पर 24 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं । वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस बाबा को लोग ढोंगी बता रहे हैं। इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी बोल रहे हैं।

बीमार होने पर झाड़-फूंक कराने वाले Premanand Maharaj जी को जरुर सुनें

दुनियाभर में मशहूर बाबा Premanand Maharaj JI को ऐसे लोगों को जरुर सुनना चाहिए जो बीमार होने के बाद झाड़-फूंक करवाने पहुंच जाते हैं।

Watch Post

बाबा प्रेमानंद महाराज जी ने साफ शब्दों में कहा है कि, बीमार होने पर सीधे डॉक्टर के पास जाना चाहिए ना कि, किसी बाबा के पास। वह कह रह रहे हैं अपने कर्मों को अच्छा रखों किसी के आशीर्वाद की जरुरत नहीं पड़ेगी। बाबा प्रेमानंद महाराज के इस वीडियो को एक्स पर Arun Yadav नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “पहली बार ऐसा बाबा दिखा जो भक्त के सामने स्वास्थ्य की लिए एकदम सत्य बोल रहा हैं…जिंदगी जो शेष है वो विशेष है।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories