Home Viral खबर Viral Video: बाहुबली दादी! दुनिया से बेखबर बूढ़ी अम्मा ने खिड़की से...

Viral Video: बाहुबली दादी! दुनिया से बेखबर बूढ़ी अम्मा ने खिड़की से की ट्रेन में धांसू एंट्री, देख यूजर बोला ‘दादी को 21 तोपों की सलामी दी जाए’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बूढ़ी अम्मा का वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। इसमें वह बहुत ही तेजी से खिड़की के अंदर से ट्रेन में एंट्री कर रही हैं। दादी को देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए हैं।

0
Viral Video
Picture Credit: shivajirastogi इंस्टाग्राम Viral Video

Viral Video: कभी-कभी बूढ़े लोग ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में जवान इंसान करते हुए भी सौ बार सोचते हैं। एक ऐसा ही वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें एक बूढ़ी अम्मा ट्रेन की खिड़की से अंदर एंट्री कर रही हैं। बूढ़ी अम्मा जिस तरह से ये कारनामा कर रही है, उसे देख लोग सलाम ठोकने लगे हैं और तारीफ करने लगे हैं। वीडियो पर लिखे कैप्शन से पता चलता है कि, ये ट्रेन महाकुंभ की है। फिलहाल ये कब और कहां की है, इसकी सत्यता की हम पुष्टी तो नहीं करते हैं लेकिन इसने काफी चौंकाया हुआ है।

ट्रेन में चढ़ती दादी का कारनामा कैमरे में कैद

बूढ़ी अम्मा की ये Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram के shivajirastogi अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बूढ़ी महिला लाल कलर की साड़ी पहनकर ट्रेन में चढ़ रही है। हैरानी की बात ये है कि, वो दरवाजे से ना जाकर ट्रेन की खिड़की से अंदर जा रही है। महिला की उम्र काफी ज्यादा है। लेकिन वह बिना किसी मदद से ट्रेन के अंदर चढ़ रही है। जब अम्मा ये कर रही थीं, तो किसी ने इस वीडियो को अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है। महिला ने ये रास्ता क्यों चुना इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन ये काफी वायरल हो रही है।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे जमकर तारीफ

बूढ़ी अम्मी के इस कारनामें को इंस्टाग्राम पर हालहि में अपलोड किया गया है। इस वायरल वीडियो पर 1 लाख 71 हजार से ज्यादा शेयर हैं, वहीं की सारे यूजर्स के कमेंट भी हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘दादी को 21 तोपों की सलामी’। दूसरा लिखता है कि, ‘दादी ने कुंभ नहा लिया है इसलिए प्रभु ने उन्हें शक्ति प्रदान की है’। तीसरा लिखता है कि, ‘दादी जी कमबैक कर रही हैं, अपने नए अंदाज में।

Exit mobile version