Home Viral खबर Viral Video: अपनी शक्ल को पहली बार शीशे में देख पागल हुआ...

Viral Video: अपनी शक्ल को पहली बार शीशे में देख पागल हुआ भालू, खौफ से की हैरतअंगेज हरकत

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो वायरल हो रहा है। वो शीशे में अपने आप को पहली बार देखकर संतुलन खो देता है। इसके बाद कुछ ऐसा करता है, जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की होगी।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Damn Nature You Scary x

Viral Video: भालू अपने नुकीले पंजों के लिए जाना जाता है। ये जितना क्यूट होता है, उतना ही खतरनाक भी माना जाता है। यही वजह है कि, खूंखार जंगली जानवर इसे देखते ही भाग जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी भालू को अपने आप से ही डरते हुए देखा है? अगर नहीं तो इस वायरल वीडियो में देख लीजिए। Social Media पर एक भालू का वीडियो काफी देखा जा रहा है वो शीशे में अपनी ही शक्ल को देखकर डर जाता है। इसके बाद वो कुछ ऐसा करता है जिसे देख लोग दंग हैं।

क्या हुआ जब भालू ने पहली बार शीशा देखा?

इस Viral Video को Damn Nature You Scary नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भालू जंगल में घूम रहा है। लेकिन तभी उसकी नजर वहां पर लगे शीशे पर पड़ जाती है। शीशे में अपने आप को देखकर भालू अपना आपा खो देता है और अजीबों-गरीब हरकतें करना शुरु कर देता है। इस दौरान वो शीशे पर चढ़ जाता है और गुस्से में कूद-कूदकर शीशा तोड़ देता है। भालू अपनी ही शक्ल को देखकर डर रहा है। उसे समझ ही नहीं आता है कि, उसने ये क्या देख लिया है।

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

भालू का अपनी ही शक्ल को देखने का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो नहीं है। लेकिन इसे एक्स पर 16 अगस्त को अपलोड किया गया था। इस पर 38000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, इसे लग रहा होगा ये बहुत गंदा है। दूसरा लिखता है, नारीवादी ने जीवन में पहली बार खुद को सुंदर देखा। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स काफी हंस रहे हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version