Home Viral खबर Viral Video: विचित्र! लकड़बग्घे पर कहर बनकर टूटा गधा, देखें कैसे एक...

Viral Video: विचित्र! लकड़बग्घे पर कहर बनकर टूटा गधा, देखें कैसे एक ही झटके में खूंखार शिकारी पर पाया काबू?

Viral Video: सोशल मीडिया पर लकड़बग्घे और गधे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लकड़बग्घे की गधे ने हालत बिगाड़ी हुई है। इस लड़ाई को देख यकीन नहीं होगा।

Viral Video
Picture Credit: Wildlife Uncensored x Viral Video

Viral Video: कुछ लोग गधे को दुनिया का सबसे बेवकूफ जानवर मानते हैं। यही वजह है कि, इस शब्द का इस्तेमाल गुस्सा निकालने में भी करते हैं। अगर आपको भी लगता है कि, ये जानवर ऐसा ही होता है तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। इसमें गधे ने लकड़बग्घे के कान को मुंह से पकड़ा हुआ है और बुरी तरह से काट रहा है। इस दौरान ये खूंखार शिकारी सिर्फ कांप रहा है। इस लड़ाई के वीडियो को देख आपको यकीन नहीं होगा।

गधे ने लकड़बग्घे की हालत करी खराब

गधे और लकड़बग्घे की लड़ाई के इस Viral Video को Wildlife Uncensored नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो किसी बड़े से मैदान का लगता है। इसमें देखा जा सकता है कि, गधे ने लकड़बग्घे के कान को अपने दांतों से जकड़ा हुआ है और उसे घसीट रहा है। इस दौरान ये शिकारी सिर्फ चिल्ला रहा है और गधे की ताकत के सामने उसकी चल नहीं रही है। गधे ने बुरी तरह से इस जंगली जानवर को पकड़ा हुआ है और घसीटते हुए इसे दिन में तारे दिखा रहा है। आपको बता दें, लकड़बग्घे को एक खतरनाक शिकारी के रुप में देखा जाता है। जब ये झुंड में होते हैं तो शेर जैसा जंगल का राजा भी बचकर निकल जाता है। ऐसे में गधे ने इस शिकारी की हालत खराब की हुई है।

Viral Video में दिखी गधे की पावर

लकड़बग्घे और गधे की इस लड़ाई को देखकर लग रहा है कि, इस पालतू जानवर को काफी गुस्सा आ रहा है और वह इसे बिल्कुल भी छोड़ने के मूड में नहीं है। इस वायरल वीडियो को एक्स पर 27 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 49 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘गधा काफी गुस्से में हैं’। वहीं, कई सारे यूजर्स इस जानवर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। ये वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Exit mobile version