Home Viral खबर Viral Video: एमू के पत्थर जैसे मजबूत अंडे को ब्लैक-ब्रेस्टेड बज़र्ड ने...

Viral Video: एमू के पत्थर जैसे मजबूत अंडे को ब्लैक-ब्रेस्टेड बज़र्ड ने चतुराई से फोड़ा, करामात के आगे इंसानी बुद्धि भी हुई फैल

Viral Video: सोशल मीडिया पर ब्लैक-ब्रेस्टेड बज़र्ड पक्षी ने अंडे को खाने के लिए ऐसी चतुराई दिखाई, कि उसका वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी हैरतअंगेज है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video alicespringsdesertpark इंस्टाग्राम

Viral Video: सोशल मीडिया पर Black-breasted Buzzard पक्षी का एक हैरतअंगेज वायरल वीडियो लोगों के दिमाग को सन्न किए हुए है। इसमें वह एमू के पत्थर जैसे मजबूत अंडे को ऐसी चतुराई से फोड़ रहा है कि, देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा आखिर किसी उड़ने वाले पक्षी में इतना दिमाग भी हो सकता है क्या? इस वीडियो को alicespringsdesertpark नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, ये पक्षी किस तरह से मजबूत अंडे को फोड़ रहा है।

Black-breasted Buzzard ने एमू के मजबूत अंडे को हैरतअंगेज तरीके से फोड़ा

ब्लैक-ब्रेस्टेड बज़र्ड पक्षी की करामत के इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, इसके सामने एक Emu का अंडा रखा हुआ है।

Watch Video

ये पक्षी उसे चोंच से नहीं तोड़ पा रहा है। इसलिए वह अपनी चोंच से एक पत्थर को उठाता है और अंडे पर पटकना शुरु कर देता है। इसके बाद वह अपने काम में कामयाब हो जाता है और अंडे के प्रोटीन का आनंद लेने लग जाता है। जिस तरह से इस पक्षी ने होशियारी दिखाई वो सीधे इंसानी दिमाग को चैलेंज कर रही है। यही वजह है कि, लोग इसे देखकर इतने ज्यादा दंग हैं।

Viral Video चौंका रहा

ब्लैक-ब्रेस्टेड बज़र्ड पक्षी के इस हैरतअंगेज शिकार के वायरल वीडियो को 3 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 22000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। ये घटना कब और कहां की है , इसकी कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो यूजर्स को काफी चौंकाए हुए हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘ये बहुत ही चतुर पक्षी है’। दूसरा लिखता है कि, टये बहुत ही क्रिएटिव चिड़िया हैट। तीसरा लिखता है कि, टये बहुत ही स्मार्ट और क्रिएटिव हैट।

Exit mobile version