Home Viral खबर Viral Video: नहर में टांग डालकर लड़के ने पकड़ा विशाल अजगर, देख...

Viral Video: नहर में टांग डालकर लड़के ने पकड़ा विशाल अजगर, देख यूजर बोला ‘दम कलेजे में होना चाहिए’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक लड़के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह नहर में पैर डालकर सांप को बाहर निकाल रहा है। इस हैरतअंगेज नजारे को देख हर कोई दंग रह गया।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video vishalsnakesaver इंस्टाग्राम

Viral Video: आज से पहले आपने सांप के रेस्क्यू करने के कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन हम दावे से कह सकते हैं कि, ये वायरल वीडियो बिल्कुल अलग है। इसमें एक आदमी नहर में घूम रहे बड़े से अजगर सांप को अपने पैर से निकाल रहा है। सांप का साइज काफी बड़ा है। लेकिन जिस हैरतअंगेज तरीके से उसने इस सांप को पकड़ा उसे देख यूजर बोल ही पड़ गया ‘दम कलेजे में होना चाहिए …हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं’। Saap का ये वायरल वीडियो काफी खतरनाक है।

लड़के ने सांप को अनोखे तरीके से पकड़ा

इस रेस्क्यू के वायरल वीडियो को vishalsnakesaver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “आज तो नहर के पानी में खींच लिया ही था नहर में दिखा 15 फीट का अजगर ।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़का ब्रिज से लटकर नहर के अंदर बह रहे बड़े से अजगर को पकड़ने के लिए पहले तो स्टिक का यूज करता है। इसके बाद इस विशालकाय अजगर सांप को अपनी टांग से उठा लेता है। वह बिना किसी की मदद के लंबे मोटे सांप को अपने हाथों से ऊपर खींच लेता है। इस वीडियो को जैसे ही लोगों ने देखा वह सहम गए।

Viral Video यूजर्स को चौंका रहा

सांप को पकड़ने का ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये लोगों को काफी प्रभावित कर रहा है।इस वीडियो को दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। इस वायरल वीडियो पर अभी तक 6 साथ 96 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि , भाई के बाजुओं में बहुत दम है। दूसरा लिखता है कि, ‘भाई तू दमदार खिलाड़ी है सांपों का’। तीसरा लिखता है कि, ‘शेर को सवाशेर मिल गया’।

Exit mobile version