Home Viral खबर Viral Video: ट्रेने में बिक रहे महंगे पानी की कंप्लेंट करने पर...

Viral Video: ट्रेने में बिक रहे महंगे पानी की कंप्लेंट करने पर लड़के को कपड़े उतार कर पीटा, जानें गुंडागर्दी पर रेलवे ने क्या लिया एक्शन?

Viral Video: सोशल मीडिया पर ट्रेन में ज्यादा दाम पर बिक रहे पानी की शिकायत करने वाले लड़के की पिटाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस घटना पर अब रेलवे ने एक्शन लिया है।

0
Viral Video: Picture Credit: X

Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है। इसमें एक लड़के को कुछ लोग कोच में घुसकर बुरी तरह से पीट रहे हैं। वो उसे इतना ज्यादा मारते हैं कि, उसके कपड़े फाड़ देते हैं। इसके साथ ही पीटकर उसका मुंह भी सूजा देते हैं। दरअसल, ये सारा विवाद रेलवे के पानी को महंगे होने पर सवाल उठाने और कंप्लेंट करने की वजह से हुआ। जिसकी वजह से पैंट्री वालों ने युवक को बुरी तरह से पीट दिया। जब ये वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे ने तुरंत एक्शन ले लिया।

ट्रेन में महंगे पानी की शिकायत करना युवक को पड़ा भारी

ट्रेन में घुसकर लड़के को पीट रहे पैंट्री वालों के इस Viral Video को THE SKIN DOCTOR नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

जिसमें देखा जा सकता है कि, कुछ लोग कोच में घुसते हैं और लड़के को नीचे उतरने के लिए बोलते हैं। इस पर लगातार लड़का मना कर रहा है और कह रहा है कि, उसने सिर्फ पानी के ओवर चार्ज करने की शिकायत की है। तुम लोग ऐसा नहीं करते हो। इस दौरान वह लगातार उनकी वीडियो रिकॉर्ड भी कर रहा होता है। थोड़ी बहस के बाद दो युवक ट्रेन की बर्थ के ऊपर चढ़कर उसे बुरी तरह से पीट देते हैं। वो यात्री को इतना ज्यादा पीटते हैं कि, उसके सारे कपड़े फट जाते हैं। पिटने के बाद युवक अर्ध नग्न हालत में वीडियो रिकॉर्ड करके पूरे मामले पर सवाल खड़े करता है। इसके साथ ही अपने हाथ के खून और चेहरे की चोट को भी दिखाता है। ये वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि, रेलवे ने एक्शन ले लिया और तुरंत कार्रवाई की जानकारी दी ।

Viral Video पर रेलवे ने तुरंत लिया एक्शन

महंगे पानी की शिकायत करने वाले इस वायरल वीडियो को Mr.VishaL नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। इस पर पूरा मामला देख सकते हैं।

Video Credit: Mr.VishaL

ट्रेन में घुसकर यात्री के साथ गुंडागर्दी कर रहे कैटरिंग वालों पर रेलवे ने एक्शन की जानकारी Social Media प्लेटफॉर्म X पर दी है। जिसमें लिखा है कि, “मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। कैटरर पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जीआरपी, कठुआ द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जांच के नतीजों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version