Home Viral खबर Viral Video: बहन के चेहरे पर चोट के निशान देख भाई के...

Viral Video: बहन के चेहरे पर चोट के निशान देख भाई के तनबदन में लगी आग, फिर क्यों जीजा को देख बदल गए जज्बात?

Viral Video: सोशल मीडिया पर जीजा और साले का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बहन की चोटों को देख अचानक से भाई का पारा चढ़ जाता है. वह जैसे ही जीजा की क्लास लगाने पहुंचता है, तभी कुछ ऐसा हो जाता है, जिसकी वजह से उसका वीडियो वायरल होने लगता है.

0
Viral Video
Viral Video: Picture Credit: shoeb.khan_zd इंस्टाग्राम

Viral Video: शादी के बाद घरेलू हिंसा से अकसर लड़कियों का गुजरना पड़ता है. इस तरह की तमाम घटनाएं अकसर अखबारों और न्यूज चैनल्स में सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन कभी- कभी मामला कुछ होता है और दिखता कुछ और है. आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है, दरअसल इस वीडियो में एक बहन से जब उसका भाई मिलने आता है तो वह उसके चेहरे पर लगी चोटों से काफी परेशान दिखता है. उसे अपने जीजा पर बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. लेकिन कुछ ही देर में उसका गुस्सा भी शांत हो जाता है और उसके तीखे तेवर भी ठंडे पड़ जाते हैं.

बहन कुटाई को देख भाई का खौला खून

आपको बता दें, Social Media पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भाई अपनी बहन के शरीर पर लगी चोटों को देख काफी गुस्से में आ जाता है और जीजा की तरफ गुस्से से बढ़ता है.

Watch Video

लड़की के भाई को देख लग रहा है आज वो सबकुछ खत्म कर देगा. लड़का जैसे ही अपने जीजा का रुम खोलकर देखता है वैसे ही उसके तेवर ढीले पड़ जाते हैं और हैरान हो जाता है. दरअसल, उसकी बहन के चेहरे पर तो कुछ ही निशान थे, लेकिन जीजा की तो हड्डियां टूटी हुई थी. जीजा की ये हालत देखकर वो अपनी बहन की तरफ देखने लग जाता है, उसे अंदाजा हो जाता है कि, बहन ने जीजा का काम तमाम कर दिया है.

Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे

ये Funny Viral Video को कंटेन्ट क्रिएटर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इसमें पत्नी पीड़ित पति को दिखाने की कोशिश की गई है. इस वायरल वीडियो को shoeb.khan_zd नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 दिन पहले अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 2 लाख 77 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक लिखता है, ‘ये कुछ ज्यादा कुटाई नहीं हो गई’. दूसरा लिखता है, ‘भाई तेरी बहन कुछ कम है क्या जो मार खाकर रह जाएगी’. तीसरा लिखता है, ‘ये महिलाओं के लिए अच्छा मैसेज है, मायके को परेशान मत करो खुद ही निबट लो’. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है.

Exit mobile version