Viral Video: आज से पहले आपने सांडों या फिर गायों को आते-जाते लोगों पर हमला करते हुए देखा होगा। लेकिन आज गुलाबी सींगों वाली भैंसों के शिकार हुए बाइक सवारों को देख लीजिए। ये वीडियो फनी के साथ काफी अफसोसनाक है। यही वजह है कि, इसे सोशल मडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी देखा जा रहा है। वीडियो में दो भैंसें इतना ज्यादा गुस्से में आ जाती है कि, बाइक सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर मारती हैं। ये Bheso का Viral Video काफी चौंका देने वाला है।
बाइक सवारों पर भैंसों को आया गुस्सा
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, बीच सड़क पर सिर पर लाल कपड़ा बांधे आदमी के पीछे दो बड़े-बड़े गुलाबी रंग के सींग वाली भैंसे दौड़ रही हैं।
Watch Video
इनसे बचने के लिए वह एक आदमी की बाइक पर बैठ जाता है। लेकिन ये भैंसें फिर भी पीछे नहीं छोड़ती हैं। ये दोनों आदमियों के पीछे मारने के लिए बढ़ती हैं। इन दोनों पशुओं को गुस्सा में देख बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठता है। इसके बाद जमीन पर गिरे आदमियों को ये भैंसे बुरी तरह हमला कर देती है। ये दोनों आदमियों को काफी बेरहमी से मार रही हैं। Bheso का Viral Video कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है, लेकिन ये काफी प्रभावित कर रहा है।
Viral Video देख यूजर्स दे रहे फनी प्रतिक्रियाएं
इस हमले के वायरल वीडियो को udan_bhujang_premi_kasegaonkar नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर काफी तेजी से लाइक्स बढ़ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “गई भैंस गाड़ी में”। दूसरा लिखता है कि, “कहावत सच हो गई, आ बैल मुझे मार”। तीसरा लिखता है कि, “और नोटंकी करो।”