Viral Video: माता-पिता ना जाने कितने बलिदान देते हैं ताकि उनका बच्चा एक सुरक्षित भविष्य बना सके और उन्हें जीवन में उन परेशानियों का सामना न करना पड़े जिससे वह जूझ चुके हैं।ये माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर संभव सब कुछ करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में अगर बेटे के जरिए उनका सपना पूरा हो जाए तो आलम क्या होगा यह जानकर ही मन खुश हो जाता है। एक ऐसा ही इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां घर का बेटा सीए बन जाता है। ऐसे में थके हारे हुए बाप की जब घर में एंट्री होती है तो उसे यह खबर दी जाती है जिसके बाद कैसे माहौल बदल जाता है आइए देखते हैं।
पिता के घर आते ही वायरल वीडियो में देखें कैसे मिला सरप्राइज
45 सेकंड के इस वायरल वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए जहां एक पिता दिन भर काम करके वापस घर आता है और फिर उसे कहा जाता है कि रोशन सीए बन गया है। यह सुनते ही पिता को मानो एक खुश कर देने वाला झटका लगता है। रोज की तरह काम से वह वापस लौटा और उसे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ क्या होने वाला है। कंधे पर बैग हाथ में सब्जियों का एक बैग लिए हुए वह घर पहुंचा तो लाला के सीए बनने की खबर आई। ऐसे में उसने अपने बेटे को गले लगाकर जिस तरह से रिएक्ट किया वह शब्दों से परे है।
Viral Video में सिर्फ आंसुओं ने बयां किए जज्बात
आंसुओं ने जज्बात बाहर कर दिए और सब कुछ बयां कर दिया। एक पिता के लिए इससे बढ़के खुशी का माहौल क्या होगा कि अब उसके बच्चे का जीवन सुरक्षित है। वहीं isolated_pic इंस्टग्राम चैनल से शेयर करते हुए वीडियो के साथ कहा गया, “रोशन सिंह मेरा लाला तुमने आज माहौल बदल दिया। बैकबेंचर से सीए तक यह डेडीकेशन है सालों जगी हुई रातें, लगातार संघर्ष और अटूट विश्वास आखिरकार रंग लाया। जिस पल में उसने अपने पिता को गले लगाया उन आंसुओं ने शब्दों से ज्यादा सब कह दिया। एक सपना जो उम्मीद के साथ शुरू हुआ था सीए के टाइटल तक यह खत्म हुआ। न जाने कितनी कुर्बानी संघर्ष और प्रार्थना ने इस सफर को मुमकिन बनाया और लाला सीए बना।
इस इमोशनल वीडियो को अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं इंस्टाग्राम से 5.7 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।






