Home Viral खबर Viral Video: ‘चांद से भी ज्यादा सुंदर…’ पत्नी की तारीफ करके भी...

Viral Video: ‘चांद से भी ज्यादा सुंदर…’ पत्नी की तारीफ करके भी फंस गया बेचारा पति, बैठे बिठाए इस तरह बना लंगूर

Viral Video: हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो को तो आप खूब एंजॉय किए होंगे लेकिन यहां पति-पत्नी की तारीफ करते हुए नजर आया। बाद में कुछ ऐसा जवाब मिलता है जिसे सुनने के बाद बेचारा पति शॉक्ड रह जाता है। आइए देखते हैं।

0
Viral Video
Photo Credit- Screen Gra From @singh_asarpal Viral Video

Viral Video: पति-पत्नी की तारीफ कर दे तो यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि अक्सर आपने रील्स देखे होंगे जहां पति और पत्नी के बीच नोक झोंक की वजह ही पति से पत्नी को तारीफ ना मिलना होता है। आप इस तरह के वीडियो कई एंजॉय किए होंगे लेकिन यह वायरल वीडियो अलग है। यहां आती बेचारा पत्नी की तारीफ तो करता है लेकिन बदले में खुद ही लंगूर बन जाता है। कंटेंट क्रिएटर के इस Husband Wife Viral Video को सिर्फ इंटरटेनमेंट और फन के लिए बनाया गया है लेकिन इसे देखने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने वाले हैं। वायरल वीडियो अंत तक दिलचस्प है।

वायरल वीडियो में पत्नी ने पति को तारीफ के बदले दिया झटका

Husband Wife Viral Video की शुरुआत होती है पति से जो सोफे पर बैठा हुआ मोबाइल चला रहा होता है तभी पत्नी आती है और कहती है लड्डू के पापा आपकी गरमा गरम चाय। पति बेचारा धन्यवाद करते हुए चाय ले लेता है। वहीं वायरल वीडियो में पत्नी कहती है, “आपसे एक बात पूछूं आप सच-सच बताओगे झूठ तो नहीं बोलोगे।” अब पत्नी पूछती है कि मैं आपको कितनी सुंदर लगती हूं। पति बेचारा भी भावना में बह जाता है और चाय को देखते हुए कहता है, “चांद का नाम सुना है चांद से भी सुंदर इस पूरे गांव में तुझसे सुंदर कोई नहीं है कोई भी नहीं।” इस बार पत्नी शर्माने लगती है और कहती है, “पता है तभी तो कुछ गांव वाले बात कर रहे थे कि पता नहीं लंगूर के हाथ अंगूर कहां से लग गया।”

बेचारा पति के साथ हुआ Husband Wife Viral Video में मजेदार हादसा

हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो काफी मजेदार है जिसे देखने के बाद आपको खूब मजा आने वाला है। यहां पत्नी की तारीफ कर भी कैसे पति बेचारा फंस जाता है और फिर पत्नी कुछ ऐसा कह जाती है जिसे सुनने के बाद पति शॉक्ड रह जाता है। तारीफ करने का यह सिला मिलने वाला है इसके बारे में तो पति सोचा भी नहीं होगा। हालांकि Husband Wife Viral Video को देखने के बाद लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कहा और करो भाई तारीफ। यह हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। @singh_asarpal x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 4900 से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Exit mobile version