Viral Video: आजकल शादी के बाद एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर आम सा चलन हो गया है। आए दिन कितने ही ऐसे Video सोशल मीडिया पर Viral होते रहते है जिसमें पति या पत्नी किसी तीसरे के साथ रंगरलियां मनाते हुए पकड़े जाते है और फिर बवाल होना तय है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्नी को पति ने उसके बॉयफ्रेंड के साथ पकड़ लिया। बवाल भी खुद हुआ और पति ने जब पत्नी से इस मामले में बात की और फिर कुछ ऐसा किया कि फिल्मी सीन बन गया। पति ने बीच रोड पत्नी और पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड की शादी करा दी।
बीवी की अपने हाथो से पति ने कराई Viral Video में शादी
पति ने फिल्मी अंदाज में पत्नी की मांग को लोटे में पानी लेकर धो डाला जिससे उसकी मांग का सिंदूर मिट गया। इसके बाद पति ने पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड को सिंदूर की डिब्बी दी और जबरन उससे अपनी पत्नी की मांग भरवा दी। इस तरह से पति ने पत्नी की शादी अपने ब्वॉयफ्रेंड से करा दी और पत्नी इसके बाद फूट फूटकर रोती दिखाई दी। हालांकि पत्नी का ब्वॉयफ्रेंड उसे सांत्वना देने की कोशिश करता दिखा पर वायरल वीडियो देख कर लग रहा है कि पत्नी को अपनी करतूत पर पछतावा हो रहा है पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पति के कारनामे को बिल्कुल जायज बताते हुए कहा कि उसने बिल्कुल सही किया जिंदगी भर धोखा खाने से बेहतर है उस इंसान को ही अपनी जिंदगी से निकाल देना।
वायरल वीडियो में पत्नी की इस तरह हुई जगहंसाई
अब देखना होगा कि पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की शादी को कानूनी मान्यता कैसे मिलती है पर इतना जरूर है कि ये रिश्ता खत्म करने का सही तरीका भी है। बहुत से यूजर्स ने पति के इस तरीके को परफेक्ट ट्रीटमेंट करार दिया और तर्क दिया कि जब प्यार किया ही है तो शादी भी होना जरूरी था। पति कम से कम अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर सकता है। एक यूजर ने कहा ‘चट मांग धुलाई पट मांग धुलाई। @ShoneeKapoor x चैनल से शेयर Viral Video पर लोग कमेंट कर रहे हैं और 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।