Home Viral खबर Viral Video: इमोशन और अक्ल में इंसानों से आगे निकला चिम्पांजी, देखें...

Viral Video: इमोशन और अक्ल में इंसानों से आगे निकला चिम्पांजी, देखें कैसे पहले लड़के के हाथों से पिया पानी, फिर उन्हें रगड़-रगड़कर धोया?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चिम्पांजी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो इंसान के हाथों से पहले पानी पीता है और फिर उन्हें रगड़-रगड़कर धोता है। ये वीडियो काफी दिल को छू लेने वाला है।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Wildlife Uncensored x

Viral Video: धरती पर सबसे तेज इंसानों को माना जाता है। क्योंकि हमारे पास भावनाएं और सही और गलत में फर्क करने की क्षमता होती है। लेकिन क्या आपको पता है, इंसानों से भी समझदार चिम्पांजी होते हैं? हो सकता है कि कुछ मामलों में आपने इनकी ताकत देखी होगी। लेकिन हम दावे से कह सकते हैं कि, इंसानों की तरह भावनाएं नहीं देखी होंगी। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें चिम्पांजी ना सिर्फ इंसान के हाथों से पानी पीता है बल्कि उन्हें रगड़-रगड़कर साफ भी करता है।

चिम्पांजी और इंसान की केमिस्ट्री कैमरे में हुई कैद

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Social Media के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी देखा जा रहा है।

Watch Video

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक चिम्पांजी गड्डे से पानी पीने की कोशिश करता है। लेकिन शायद वो अपने हाथों से ये नहीं करना चाहता है, तभी वो एक लड़के को अपनी तरफ इशारा करके बुला लेता है और उसी के हाथों से पानी पीना शुरु कर देता है। पानी पीने के बाद वो लड़के के हाथों को रगड़-रगड़ कर धोना शुरु कर देता है। इस बेजुबान को कहीं ना कहीं ये लग रहा है कि, युवक के हाथ जूठे हो गए हैं इसलिए, वो इन्हें क्लीन कर रहा है।

Viral Video छू लेगा दिल

इस वीडियो में चिम्पांजी की अक्ल, बुद्धि , समझ और भावनाएं साफ देखी जा सकती हैं। ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है। इस वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। इस वायरल वीडियो को Wildlife Uncensored एक्स हैंडल पर 26 मई को अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही देर में 68000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं , कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘चिम्पांजी सच में इंसानों से काफी तेज होते हैं’।वहीं, कुछ लोग प्यार भरी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version