Home Viral खबर Viral Video: जालिम! नेपाली पुलिसवाले ने भारतीय यात्री का पैर डंडे से...

Viral Video: जालिम! नेपाली पुलिसवाले ने भारतीय यात्री का पैर डंडे से तोड़ा, हेकड़ी-क्रूरता देख तन-बदन में लग जाएगी आग

Viral Video: सोशल मीडिया पर नेपाली पुलिसवाले का वीडियो वायरल हो रहा है। उसने भारतीय यात्री का बहुत ही क्रूरता से पैर तोड़ा है। घटना को अंजाम देने के बाद वो विरोध कर रहे लोगों को भी मारने दौड़ा।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: FirstBiharJharkhand x

Viral Video: नेपाली पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो लोगों को डराते और धमकाते हुए दिख रहा है। नीली ड्रेस में दिख रहे नेपाली पुलिस वाले पर आरोप है कि, उसने एक भारतीय यात्री को इतनी बेरहमी से पीटा की उसका पैर ही टूट गया। आस-पास के लोगों ने जब पुलिसकर्मी का विरोध किया तो वो उल्टा उन्हीं को ही धमकाने लगा। ये घटना भारत-नेपाल मैत्री पुल की बताई जा रही है। ये पुल भारत-चीन और नेपाल की सीमा को जोड़ता है। Social Media पर जब लोगों की नजर इस नेपाली पुलिसवाले पर पड़ी तो वो दंग रहे गए।

नेपाली पुलिसकर्मी ने भारतीय यात्री पर की क्रूरता

ये Viral Video सोशल मीडिया पर FirstBiharJharkhand ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “भारत-नेपाल मैत्री पुल पर नेपाली एपीएफ ने एक भारतीय यात्री को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका पैर टूट गया। आए दिन यात्रियों को परेशान किया जाता है, लेकिन आज तो हद हो गई जब एपीएफ ने यात्री का पैर ही तोड़ दिया।”

Watch Video


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, नेपाली पुलिसकर्मी गुंडागर्दी दिखा रहा है। वहां पर कई सारे भारतीय मौजूद हैं। वो सभी इस पुलिसकर्मी का विरोध कर रहे हैं। वीडियो बना रहा युवक बता रहा कि, नेपाली पुलिसवाले ने किस तरह से लड़के को पीट-पीटकर उसका पैर तोड़ दिया है। जब लड़का पुलिसकर्मी की क्रूरता दिखा रहा था तो वो डंडा लेकर उसके पीछे दौड़ पड़ा।

Viral Video यूजर्स हुए दंग

नेपाली पुलिसकर्मी के द्वारा की जा रही क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिसवाले ने भारतीय युवक को क्यों इतनी बेरहमी से पीटा है ? इसका कारण सामने नहीं आ सका है। लेकिन इस घटना का वीडियो एक्स पर कई सौ लोग देख चुके हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version