Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरViral Video: संस्कारी! सरेआम छात्रा ने टीचर को चप्पल से पीटा, कारण...

Viral Video: संस्कारी! सरेआम छात्रा ने टीचर को चप्पल से पीटा, कारण जानकर होगा घोर अफसोस

Date:

Related stories

Viral Video: एक समय था जब छात्र और छात्राएं गुरुजनों को भगवान की तरह सम्मान देते थे। लेकिन अब कुछ दिनों से इस पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली खबरें आमने आ रही हैं। एक बार फिर से एक मामला कैमरे में कैद हुआ है। इसमें एक छात्रा सरेआम महिला शिक्षिका के साथ पहले तो बहुत ज्यादा बदतमीजी करती है। इसके बाद चप्पल से उसे पीट देती है। स्टूडेंट के द्वारा की गई ये हरकत लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, वो किस दिशा में जा रहे हैं। इस घटना का कारण चौंका देगा।

स्कूली छात्रा ने महिला शिक्षिका को चप्पल से पीटा

ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसे माही… नाम के एक्स हैंडल से 1 मई को अपलोड किया गया था।

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “टीचर ने छात्रा से मोबाइल छीना तो,,, छात्रा ने चप्पल से मारा मैडम को ,ये क्या हो रहा है शिक्षा के मंदिर में “। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक स्कूली छात्रा पहले तो महिला शिक्षिका पर चीखती है और चिल्लाती है। इसके बाद अचानक से अपने पैर से चप्पल निकालकर टीचर पर बरसाना शुरु कर देती है। लड़की ने ये शर्मसार करने वाली हरकत स्कूल में की है। टीचर को पिटता देख वहां पर मौजूद अन्य लोग आ जाते हैं और उसे बचा लेते हैं।

Viral Video देख यूजर्स का फूटा गुस्सा

महिला शिक्षिका को पीटती इस लड़की के वायरल वीडियो पर जैसे ही यूजर्स की नजर पड़ी वैसे ही उनका गुस्सा फूट पड़ा। वह प्रतिक्रियाएं देते हुए काफी गुस्सा जताने लगे। इस वीडियो पर एक यूजर लिखता है, “सोचिए कितना संस्कारहीन परिवार से होगी और आज कल बच्चो में मोबाइल का बीमारी होता जा रहा है।” दूसरा लिखता है, “आजकल मोबाइल सबसे जरूरी बन गया है सम्मान ओर इज्जत से भी अधिक”। तीसरा लिखता है, “समाज एकदम से जानवर होता जा रहा है, किसी को संयम रह ही नहीं गया, किसकी रिस्पेक्ट करनी है कि नहीं, इसी घटना पर एक मूवी भी आई है हाल ही में LOGOUT सबको देखनी चाहिए शायद कुछ सीख मिले।”

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories