Viral Video: यह सच है कि दामाद की खातिरदारी ससुराल में खूब होती है और सास से लेकर ससुराल के हर लोग उनकी खातिरदारी में होते हैं। इसका उल्टा तब होगा जब खुद दामाद अपनी सास के लिए गिफ्ट लेकर आए लेकिन यह वायरल वीडियो चालाक दामाद की है जो अपनी सास को खुश करने के लिए गिफ्ट तो देता है लेकिन बदले में उसे किस तरह से तगड़ा चूना लगाता है वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। Viral Video में आप देखेंगे कि कैसे चालक दामाद ना सिर्फ बेइज्जती करता है बल्कि उससे चीजें भी ऐंठता है।
सास को खुश करने के लिए दामाद ने चली चाल
वायरल वीडियो वैसे तो एक प्रमोशन Video लेकिन इसमें चालक दामाद द्वारा कही गई बातें आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देगा। वीडियो पुराना है जो मदर्स डे के मौके पर जारी किया गया था जिसमें इस खास दिन पर सास के लिए दामाद स्पेशल गिफ्ट लेकर आता है। सास कहती है कि इतना सब लाने की क्या जरूरत थी। दामाद कहता है वैसे मम्मी जी मेरी लाई हुई चीज आपको पसंद नहीं आता लेकिन इस बार सारी चीजें आपकी फेवरेट जगह से लाई हूं। वह कहता है कि मम्मी जी आपको तो सिर्फ यही लगता है ना कि मैं सिर्फ आप लोगों से लेने में ही लगा रहता हूं।
Viral Video में दामाद ने की बेइज्जती
वहीं वायरल वीडियो में इसके बाद सास चाय बनाने के लिए जाने लगती है तो दामाद कहता है कि क्या मम्मी जी मैं क्या यहां पर सिर्फ अपनी खातिरदारी करवाने आता हूं लेकिन पलक झपकते वह कहता है कि चलो बना लो। फिर वह खुद चाय बनाने के लिए जाता है और कहता है कि मम्मी जी दूध फुल क्रीम नहीं है। सास के मना करने पर वह कहता है कि अच्छा हां आप लोग लेते नहीं है ना शुरू से थोड़ा महंगा पड़ जाता है। चालक दामाद यही नहीं रुकता है और फिर अपनी घड़ी को लेकर ताना मारते हुए कहता है कि मम्मी की आप लोगों ने पिछले साल मुझे घड़ी गिफ्ट दी थी 1 साल भी नहीं हुआ यह चलना बंद हो गया।
घड़ी के साथ लंच और शर्ट भी ऐंठ लिया वायरल वीडियो में दामाद
Comedy Viral Video में सास न्यू वॉच दिलवाने के लिए तैयार हो जाती और दामाद भी बात बनाते हुए सास को वॉच के साथ बाहर लंच करने के लिए भी कहता है जब सास वायरल वीडियो में पैसे देने लगती है तब वह बड़ी ही चालाकी से पैसे लेने से इनकार कर देता है और इसे बदले शर्ट की मांग कर लेता है। Viral Video में दामाद की चालाकी देख कर यूजर्स चटकारे ले रहे हैं और
ajaywhines Instagram पर 44000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।