Viral Video: सोशल मीडिया पर Rishabh Pant की बहन की शादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें MS Dhoni सहित अन्य क्रिकेटर्स ‘दमा दम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर’ गाने पर खुलकर नाच रहे हैं। इस दौरान सबसे जबरदस्त डांस Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान और क्रिकेटर Mahendra Singh Dhoni कर रहे हैं। गाने की धुन पर झूमते धोनी को देख फैंस गद-गद हो गए हैं। अब यही MS Dhoni Viral Video मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Rishabh Pant की बहन की शादी में झूमकर नाचे MS Dhoni
आपको बता दें, ऋषभ पंत की बहन Sakshi Pant-Ankit Chaudhary Wedding मीडिया के द्वारा काफी कवर की जा रही है। क्रिकेटर की बहन 11 मार्च को लंदन के एक बिजनेसमैन से शादी बंधन में बंध गई। उत्तराखंड के मसूरी में आयोजित हुई शादी में कई बड़े क्रिकेटर्स के साथ बड़ी हस्तियों ने शिरकत की है।
Watch Post
अब इस दौरान MS Dhoni ने Rishabh Pant और Suresh Raina के साथ ‘दमा दम मस्त कलंदर अली दा पहला नंबर’ गाने की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, पंत की बहन की शादी में धोनी सबसे खुलकर और मस्त होकर नाच रहे हैं। इस Dance Video में साफ देखा जा सकता है। जिस तरह से वह मस्त होकर डांस कर रहे हैं, उसे देखकर साफ लग रहा है क्रिकेटर काफी एंजोए कर रहा है। धोनी की पहचान एक बेहद शांत स्वभाव के क्रिकेटर के रुप में है लेकिन, शादी में उनका अलग ही अंदाज दिखा है।
Viral Video सोशल मीडिया पर छा गया
MS Dhoni का ये डांस वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर FirstBiharJharkhand नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कुछ ही मिनटों में 1 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। धोनी का ये डांस करता हुआ वीडियो काफी देखा जा रहा है और पसंद किया जा रहा है। ऋषभ पंत की बहन की शादी में क्रिकेटर अपने डांस से छा गए हैं।