Home Viral खबर Viral Video: मौत का खतरनाक अटैक! खूंखार शिकारी को चकमा देकर खरगोश...

Viral Video: मौत का खतरनाक अटैक! खूंखार शिकारी को चकमा देकर खरगोश ने बचा ली जान, अंत देख कलेजा आ जाएगा बाहर

Viral Video: बाज की चाल और नजर को मात देकर खरगोश ने अपनी जान बचा ली। इस वीडियो को देखने के बाद निश्चित तौर पर आप दिल थाम लेंगे क्योंकि यह कोई वाइल्डलाइफ मूवी से कम नजर नहीं आ रही है। देखें वायरल वीडियो।

Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From x Viral Video

Viral Video: पेरीग्रिन फाल्कन बाज की वह प्रजाति आसमान में उड़ती मौत कहा जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी तेज नजरें आसमान से लेकर जमीन तक शिकार की हर हरकत पर नजर रखती है। जैसे ही इसे जमीन पर अपना मनमाफिक शिकार नजर आता है ये आसमान से सीधा रॉकेट की स्पीड से नीचे आता है और अपने शिकार पर जोरदार अटैक करता है। जब तक शिकार को ये समझ आता है कि उसपर हमला हुआ है तब तक कहानी खत्म हो जाती है। आपने पेरीग्रिन फाल्कन के कई Video सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखे होंगे जिसमें उन्हें शिकार करते देखा जा सकता है। इस सब के बीच इस वायरल वीडियो में यूरोपीय खरगोश और बाज की जंग देख आप हैरत में पड़ जाएंगे।

Viral Video में खरगोश के जान बचाने के जज्बे ने खूंखार शिकारी को दी मात

अपने मजबूत पैरों और तेज नाखूनों से ये अपने शिकार को दबोचते है और अपने बड़े ताकतवर पंखों से उसे उठा कर हवा में ले जाते है। इनकी क्षमता को अनदेखा नहीं किया जा सकता पर ऐसा नहीं है कि ये कभी चूकते नहीं है। हम आपको पेरीग्रिन फाल्कन का एक ऐसा ही Video दिखा रहे है जिसमें अपनी जान बचाने का जज्बा खूंखार शिकारी को भी मात दे देता है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेरीग्रिन फाल्कन खरगोश का पीछा कर उसे दबोचने की कोशिश करता है और अपने पंखों के फैलाव से उसके भागने के रास्तों को भी रोकने की कोशिश करता है।

खरगोश को कमतर समझना बाज को पड़ा भारी

वायरल वीडियो में खरगोश को ये पता होता है कि उसके पास बचने का ज्यादा मौका नहीं है तो वो अपनी तेज दौड़ पर भरोसा करता है और पूरी जान लगाकर भागता है। कुछ ही सेकेंडों में खरगोश के ऊपर कई बार जानलेवा हमला होता है पर वो पेरीग्रिन फाल्कन के कब्जे में नहीं आता। काफी कोशिश करने के बाद भी फाल्कन उसे नहीं दबोच पाता और खरगोश जान बचाकर भाग निकलता है। अब जंगल में भले ही खरगोश की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं कि आज है कल हो न हो पर उसकी हिम्मत न हारने की वजह से उसकी जान तो बच ही गई। @TheBrutalNature x से शेयर Viral Video को 76000 व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version