Home Viral खबर Viral Video: रोब झाड़ रहे कार वाले को डिलीवरी ब्वॉय ने सरेआम...

Viral Video: रोब झाड़ रहे कार वाले को डिलीवरी ब्वॉय ने सरेआम कूटा, देखें कैसे एक झटके में मारे 20 से ज्यादा थप्पड़?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक डिलीवरी ब्वॉय का वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें वह कार चालक पर दे दनादन करके थप्पड़ों की बारिश कर रहा है। ये लड़ाई बीच सड़क पर हो रही है।

Viral Video
Picture Credit: Viral Video Ghar Ke Kalesh x

Viral Video: कभी किसी की स्थिति को कमजोर समझते हुए उसका उत्पीड़न नहीं करना चाहिए। क्योंकि ये उल्टा भी पड़ सकता है। आज के इस वायरल वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। इसमें एक कार चालक डिलीवरी ब्वॉय के साथ बदतमीजी कर रहा होता है। वह रोब दिखते हुए बीच सड़क पर उसकी बाइक को गिरा देता है। इसके बाद Delivery Boy को भयंकर गुस्सा आ जाता है और वह कार चालक पर थप्पड़ बरसाते हुए उसका मुंह लाल कर देता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है।

डिलीवरी ब्वॉय ने कार चालक को जमकर पीटा

इस वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स के हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, ट्रैफिक में एक कार चालक डिलीवरी ब्वॉय से पहले तो बहस कर रहा होता है।

Watc Post

इसके बाद वह उसकी बाइक को फेंक देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, Delivery Boy को भयंकर गुस्सा आ जाता है और वह गाड़ी वाले पर थप्पड़ बरसाना शुरु कर देता है। वह एक झटके में 20 से ज्यादा थप्पड़ कार वाले के मार देता है। इस दौरान वह बहुत ही बुरी तरह से पीट रहा है। आस-पास काफी सारी गाड़ियां मौजूद है, लेकिन इस फाइट को कोई शांत नहीं कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, इस वीडियो को पीछे कार में बैठे किसी व्यक्ति ने बनाया है। इस दौरान वह Delivery Boy के एक-एक थप्पड़ को गिन भी रहा है।

Viral Video देख यूजर्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रियाएं

ये मारपीट का वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस वीडियो को एक्स पर 8 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर अभी तक 44000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, ‘Delivery Boy को फुल सपोर्ट’। दूसरा लिखता है कि, ‘क्या कॉमेंट्री है?’ तीसरा लिखता है कि, ‘भाई साहब डिलीवरी वाले ने रैल दिया।’

Exit mobile version