Viral Video: आज पूरे देश भर में दिवाली का महापर्व मनाया जा रहा है. हर तरफ पटाखे दिये और रोशनी है. इस बीच दिवाली से जुड़े हुए कई सारे वीडियो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. एक ऐसा ही वीडियो एक ताऊ का है, जिसमें एक लड़के के द्वारा रॉकेट जलाया जा रहा है. वह ताऊ को मना भी कर रहा है लेकिन उसके बाद भी वह सामने से नहीं हटता है. इसके बाद उनकी लूंगी में रॉकेट घुस जाता है. इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि लोग दंग रह जाते हैं .इस वीडियो को देखकर उन्हें काफी हंसी आ रही है. वहीं, काफी लोग इसे खतरनाक भी बता रहे हैं.
दिवाली पर ताऊ की लुंगी में लगी आग
इस वायरल वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक ताऊ दीवार की तरफ से गुजर रहे हैं तभी लड़का का रॉकेट जला देता है.
पहले वह उन्हें मना करता है कि, यहां से मत गुजरो रुक जाओ लेकिन वह मानते नहीं है तभी रॉकेट जल जाता है . ताऊ की लूंगी में धमाका कर देता है . गनीमत रही ताऊ क ज्यादा नुकसान तो नहीं होता है लेकिन उनका यह मूमेंट कमरे में कैद हो जाता है.
Viral Video यूजर्स कर रहे पसंद
हालांकि ये वायरल वीडियो पुराना है. लेकिन इसे लोग देखना काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई लाइक्स , कमेंट, व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर कमेंट करता है, एयर स्ट्राइक हो गया तो वहीं दूसरा इसके अंजाम भी चिंता कर रहा है. वहीं, कई सारे लोग बोल रहे हैं यह लापरवाही ही है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं .
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।