Viral Video: तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक इंसानियत शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर सरकारी अस्पताल में बूढ़े आदमी को जब व्हील चेयर नहीं मिली तो बेटे मजबूरन पिता को घसीटता दिखा। खबरों की मानें तो 84 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने बीमारी के चलते पैर काटने की सलाह दी थी। बेटा जब इलाज के लिए व्हील चेयर हॉस्पिटल के स्टाफ से मांगता है तो वो पहले मना करते हैं फिर पैसे मांगते हैं। मजबूरन बेबस बेटे को अपने बीमार बाप को घसीटते हुए अस्पताल से बाहर लाना पड़ता है। अब इसी घटना का वीडियो Social Media पर वायरल हो रहा है।
व्हील चेयर ना मिलने पर पिता को घसीटने पर मजबूर हुआ बेबस बेटा
इस घटना के Viral Video को एक्स हैंडल पर The Times Of India ने डाला है। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ये मामला मंगलवार है। ये घटना कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बताई जा रही है। वी. कालिदासन नाम का बेटा यहां पर डायबिटीज से पीड़ित बुज़ुर्ग पिता को लेकर पहुंचा था। डॉक्टरों ने उसके पिता का पैर काटने की सलाह दी थी।
Watch Video
कालिदासन के अनुसार, “वह अपने पिता को लिफ्ट के ज़रिए अपनी मंज़िल पर ले गया। क्योंकि वो खुद बीमार था, इसलिए वह वज़न नहीं उठा सकता था। जब कालीदासन ने ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए व्हीलचेयर के लिए एक महिला कर्मचारी से संपर्क किया, तो वहां एक खाली व्हीलचेयर थी, और उसने उसके लिए 100 रुपये की मांग की। मैं पैसे देने के लिए तैयार हो गया। लेकिन फिर उसने मुझे 30 मिनट और इंतज़ार करने को कहा। मैं किसी तरह लिफ्ट से अपने पिता को ग्राउंड फ्लोर तक ले गया। जैसे ही हमारे साथ आए एक व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, स्टाफ सदस्य व्हीलचेयर बढ़ाने के लिए आगे आया। लेकिन तब तक हम ऑटोरिक्शा तक पहुँच चुके थे।”
Viral Video यूजर्स को कर रहा हैरान
अस्पताल में घटी इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ तो हॉस्पिटल ने अपने दो कर्मचारियों को 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। विश्वास नहीं हो रहा साउथ इंडिया में ऐसा हो रहा है। दूसरा लिखता है, देखकर बहुत ही बुरा लगा। इस वीडियो को देख यूजर्स काफी दंग हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।