Viral Video: कुत्ते की वफादारी पर शक करने वाले इस वायरल वीडियो को देखकर हैरान रह जाएंगे। जहां मां को अपने बच्चे की खबर नहीं थी लेकिन कुत्ते ने बच्चे की जान जिस तरह से बचाई वह देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। निश्चित तौर पर आप भी सोच में पड़ जाएंगे जहां एक मां को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता है कि उसका बच्चा पानी में गिरने वाला है। इस दौरान कुत्ते ने अपनी वफादारी दिखाते हुए जो किया वह वाकई चकित कर देने वाला है। वायरल वीडियो को अंत तक देखकर आप भी शॉक्ड रह जाएंगे।
Viral Video में काम मे व्यस्त मां के बच्चे के लिए कुत्ता बना मसीहा
वायरल वीडियो की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि एक मां अपने काम में व्यस्त होती है और पास ही में उसका बच्चा वॉकर पर होता है। हालांकि इस दौरान मां को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं हुआ कि उसके बच्चे का वॉकर अपने आप ही स्लिप होने लगा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि वहां पास में ही पानी का गड्ढा देखा जाता है। हालांकि इस दौरान बच्चे के लिए एक कुत्ता मसीहा बना और वीडियो में देख सकते हैं की झुंड से एक कुत्ता उठकर आता है और उस बच्चे के वॉकर को पकड़ लेता है।
वीडियो में कुत्ते की वफादारी को लोगों ने किया सलाम
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वॉकर पानी में गिरने वाला होता है लेकिन इस दौरान उसकी मां को जरा भी अंदाजा नहीं होता है। वायरल वीडियो भले ही आधी हो लेकिन सीसीटीवी में कैद यह वीडियो 5 सितंबर का है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां बच्चे की जान एक कुत्ते ने बचा ली। यूजर्स इमोशनल कमेंट्स कर रहे हैं और कुत्ते की वफादारी के कायल हो गए। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “देखिए किस तरह कुत्ते ने वफादारी दिखाते हुए इस नन्हे बच्चे की जान बचा ली और उसके मालकिन को पता भी नहीं चला।” jasimpathan05 x पर इस वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।