Home Viral खबर Viral Video:’Dont Touch My बच्चा’ ! मेमने और पिल्ले के लिए आपस...

Viral Video:’Dont Touch My बच्चा’ ! मेमने और पिल्ले के लिए आपस में भिड़े डॉगी और भेड़, देखें किस मां की हुई जीत?

Viral Video : आपने जानवरों के आपस में लड़ते हुए कई वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन ये बिल्कुल अलग है। क्योंकि इसमें भेड़ और डॉगी मां में अपने बच्चों के लिए लड़ाई हो रही है। ये वीडियो काफी मजेदार है।

Picture Credit: Nature is Amazing x Viral Video

Viral Video: मां इंसान की हो या फिर जानवर की हो, मां बस मां होती है। अपने बच्चों पर जब कोई मुसीबत आती है तो वह सबकुछ छोड़कर बस भिड़ जाती है। इस नए वायरल वीडियो में एक डॉगी मां और भेड़ मां के बीच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में एक मेमना और पिल्ला आपस में खेल रहे होते हैं, तभी इनमें लड़ाई हो जाती है। अपने-अपने बच्चों को लड़ता हुआ देख डॉगी मां और भेड़ मां आमने -सामने आ जाती हैं। दोनों मांओं के बीच काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

क्या हुआ जब आपस में भिड़ गई भेड़ और बकरी?

इस वायरल वीडियो को Nature is Amazing नाम के एक्स हैंडल पर 24 फरवरी को अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाड़े में कई सारी भेड़ मौजूद हैं। वहां पर एक डॉगी मां भी बैठी है। इस दौरान वह मेमन के साथ खेलते हुए अपने बच्चे को देख रही है। तभी इन दोनों बच्चों के बीच लड़ाई हो जाती है। अपने बच्चे को मुसीबत में पड़ता देख दोनों अपने-अपने बच्चों की तरफ बढ़ती हैं। इस दौरान डॉगी मां को काफी गुस्सा आ रहा है। वह भेड़ से टकरा जाती है। डॉगी मां के गुस्से को देख भेड़ वहां से चली जाती है। इस Mother vs Mother की फाइट में डॉगी मां जीत जाती है।

Viral Video देख यूजर्स कर रहे मां की तारीफ

अपने-अपने बच्चों के लिए लड़ती इन दोनों मांओं के बीच की इस लड़ाई को एक्स पर आज ही अपलोड किया गया है। ये वायरल वीडियो कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। वीडियो पर कुछ ही देर में 1 लाख 25 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘डॉन्ट टच माई चाइल्ड’। दूसरा लिखता है कि, ‘मां को हमेशा पता होता है’। तीसरा लिखता है कि, ‘मां तो बस मां होती है’।

Exit mobile version