Viral Video: बिना टिकट ट्रेन का सफर कर रही एक लड़की ने जमकर रेलवे स्टेशन पर बवाल किया है। वो रेलवे अधिकारियों से भिड़ गई और उन्हीं को ही अग्रेजी में पाठ पढ़ाने लगी। लेकिन लड़की की इस हरकत पर रेलवे अधिकारियों ने जमकर क्लास लगा दी। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है वो नारी शक्ति के इस बर्ताव पर सवाल उठा रहे हैं और गुस्सा कर रहे हैं।
बिना टिकट महिला ने रेलवे स्टेशन पर मचाया बवाल
सोशल मीडिया पर इस Viral Video को Ghar Ke Kalesh एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की बुरी तरह से रेलवे स्टेशन पर लड़ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, टीटीई लगातार लड़की से पूछ रहे हैं कि, टिकट दिखाओ लेकिन वो टिकट दिखाने से साफ मना कर रही है और उन्हीं के सामने हाथ-पैर पटकते हुए अग्रेजी में भड़ास निकाल रही है। महिला की इस हरकत को कर्मचारी अच्छे से समझ जाते हैं वो कहते हैं, टिकट नहीं है तो फाइन भरो और जाओ। ऐसे में महिला ना तो फाइन भरना चाहती है और ना ही टिकट दिखा रही है। सरेआम हाई वोल्टेज ड्रामा करने के बाद भी महिला को रेलवे अधिकारी राहत नहीं देते हैं। अब यही वीडियो वायरल हो रहा है।
Viral Video देख यूजर्स ने महिला की लगाई क्लास
महिला के द्वारा सरेआम लड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर 3 अगस्त को अपलोड किया गया है। इस पर 1 लाख 53 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘टिकट दिखा और निकल जा लेकिन लड़कियों को बे मतलब की बहस करनी होती है।’ दूसरा लिखता है, ‘कुछ लड़कियां गजब की तमाशा बाज होती है… भाई जब टिकट ही नहीं है तो शांति से बोल देती कि सर टिकट नहीं है चालान काट दीजिए यह सब इतना बड़ा नाटक करने से क्या मिलेगा उल्टी अपनी फजिती करवाई।’ तीसरा लिखता है, ‘रेलवे बिल्कुल भी महिलाओं की नौटंकी बर्दाशत नहीं करता है।’






