Home Viral खबर Viral Video: ड्रामेबाज कंगारु ने इंसानों को बनाया बेवकूफ , देखें कैसे...

Viral Video: ड्रामेबाज कंगारु ने इंसानों को बनाया बेवकूफ , देखें कैसे बेहोश होने की एक्टिंग करके उड़ाई दावत?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कंगारु का वीडियो वायरल हो रहा है। वो खाना खाने के लिए बेहोश होने की ऐसी एक्टिंग करता है कि, लोगों ने इसे ऑस्कर अवॉर्ड दिलाने की मांग कर दी।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: Damn Nature You Scary x

Viral Video: आज से पहले आपने इंसानों की क्टिंग तो बहुत देखी होगी, लेकिन अब इस बॉडी बिल्डर कंगारु की कलाकारी भी देख लीजिए। सोशल मीडिया पर एक कंगारु का वीडियो वायरल हो रहा है। वो दिन दहाड़े इंसानों को बेवकूफ बना रहा है। उसका ये स्किल इतना ज्यादा काम करता है कि, उसे खाने को चीजें मिलने लग जाती हैं। अमूमन कंगारु का ऐसा व्यवहार देखने को नहीं मिलता है। लेकिन ये जरा हटकर है।

कंगारु ने इंसानों को बनाया बेवकूफ

कंगारु की ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग एक्टिंग का ये Viral Video कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है।

Watch Video

इसकी कोई आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन इसे Damn Nature You Scary नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कंगारु जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। लेकिन उसे-जब-जब खाने के लिए वहां पर मौजूद पर्यटक कुछ दे रहे हैं तो झट से चबा जा रहा है। लोगों को लग रहा है कि, शायद ये बेजुबान बीमार है। जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया है। लेकिन ऐसा नहीं है, वो तो लोगों को बेवकूफ बनाकर पार्टी के मजे ले रहा है। कंगारु की इस कलाकारी के आगे तो बड़े-बड़े एक्टर्स भी फेल हैं।

Viral Video देख यूजर्स हुए एक्टिंग के फैंन

इस वायरल वीडियो को एक्स पर 11 सितंबर को अपलोड किया गया है। इस पर 32 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, बेहोश होने की एक्टिंग के लिए कंगारु को ऑस्कर मिलना चाहिए। दूसरा लिखता है, , आलसी कंगारु। तीसरा लिखता है, इसे तो ऑस्कर अवॉर्ड मिलना ही चाहिए। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version