Home Viral खबर Viral Video: मां-बाप की लापरवाही के चलते बच्चे को पड़े जान के...

Viral Video: मां-बाप की लापरवाही के चलते बच्चे को पड़े जान के लाले , देखें कैसे लिफ्ट में फंसे मासूम का हाल हुए बेहाल?

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो गया है जो कि, लिफ्ट में फंस जाता है। इसके बाद जो उसका हाल होता है, उसे देख लोगों का मन भावुक हो गया। ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

Viral Video
Picture Credit: MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा x Viral Video

Viral Video: माता-पिता की लापरवाही बच्चे के लिए कितनी बड़ी आफत बन सकती है? ये आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहे है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बच्चे को कुछ लोग लिफ्ट में ईश्वर के भरोसे छोड़ देते हैं। इसके बाद इस मासूम की जो हालत होती है। उसे देखकर आपको गुस्सा आ सकता है। इसके साथ ही ये घटना सोचने पर भी मजबूर कर सकती है। ये घटना कब और कहां की है? इसकी कोई सटीक जानकारी तो मौजूद नहीं लेकिन इसे X पर काफी देखा जा रहा है। ये वीडियो लापरवाह माता-पिता को एक सबक देती है।

माता-पिता की लापरवाही बच्चे के लिए बनी मुसीबत

इस Viral Video को MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी: कृपया इस तरह की जगह पर बच्चों को अकेला नहीं छोड़े..कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।..!!
जनहित में जारी ” वीडियो में एक छोटा सा बच्चा दिख रहा है जिसे, कुछ लोग लिफ्ट में अकेला छोड़ देते हैं। इसके बाद ये बच्चा खुद को अकेला पाकर बेबस हो जाता है और रोना शुरु कर देता है। वह बार-बार लिफ्ट के बटन को छूने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसका हाथ वहां तक नहीं पहुंच रहा है। इस दौरान लिफ्ट खुलती है और बच्चे को लगता है कि, शायद उसके माता-पिता वहां मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। वीडियो के अंत तक बच्चा रोता-चिल्लाता हुआ रह जाता है।

Viral Video देख यूजर्स को आया गुस्सा

इस वायरल वीडियो ने सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसे एक्स पर 7 मार्च यानी की आज ही अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “छोटे बच्चों को बहुत ही देखभाल की जरुरत होती है”। दूसरा लिखता है, “इसके माता-पिता के कान के नीचे दो-चार लगाने चाहिए थे”। तीसरा लिखता है “लापरवाह पैरेंट्स हैं।”

Exit mobile version